scriptCAA : लोगों को बरगलाने के पर्चे बांटने पर रात को दौड़ी जयपुर पुलिस, घबराकर फौरन छिप गए आरोपी | Citizenship Amendment Act Protests in jaipur : jaipur crime today | Patrika News
जयपुर

CAA : लोगों को बरगलाने के पर्चे बांटने पर रात को दौड़ी जयपुर पुलिस, घबराकर फौरन छिप गए आरोपी

नागरिकता संशोधन बिल ( Citizenship Amendment Act 2019 ) को लेकर अब जयपुर में भी प्रदर्शन की तैयारी चल रही है। इस प्रदर्शन ( Citizenship Amendment Act Protests ) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) भी शामिल होंगे।

जयपुरDec 21, 2019 / 01:13 am

abdul bari

जयपुर
नागरिकता संशोधन बिल ( Citizenship Amendment Act 2019 ) को लेकर अब जयपुर में भी प्रदर्शन की तैयारी चल रही है। इस प्रदर्शन ( Citizenship Amendment Act Protests ) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ) भी शामिल होंगे। हालांकि ये प्रदर्शन रविवार को होगा, लेकिन गुरुवार रात को शहर के कुछ इलाकों में प्रदर्शन से संबंधित पर्चे बांटने को लेकर पुलिस को सूचना मिली तो कमिश्नरेट की गाडि़यां दौड़ती रहीं।
पुलिस की गाडि़यां देख पर्चे बांटने वाले छिप गए ( jaipur crime news )

दरअसल, इन पर्चों में मुसलमानों को देश से बाहर करने और उनकी नागरिकता खत्म करने की शुरूआत बताते हुए भ्रम पैदा कर बरगलाया जा रहा था। पुलिस ( jaipur police ) की गाडि़यां देख पर्चे बांटने वाले छिप गए। हालांकि रात भर पुलिस ने किसी को भी इस मामले को लेकर नहीं पकड़ा है।
राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ( CAA Protest In jaipur )

वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर सांगानेर में मुस्लिम संगठनों की ओर से राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। उधर, जयपुर में होने वाले मोतीडूंगरी रोड पर प्रदर्शन को लेकर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, डीसीपी राहुल जैन, राहुल प्रकाश और अन्य पुलिस अफसरों ने मौके की स्थिति जानी गई। ( प्रतीकात्मक तसवीर )

Hindi News / Jaipur / CAA : लोगों को बरगलाने के पर्चे बांटने पर रात को दौड़ी जयपुर पुलिस, घबराकर फौरन छिप गए आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो