जयपुर

सीआईडी का एक्शन, घर में बने सेफ हाउस में रखी थी 65 किलो अफीम, 170 शराब की बोतलें

अवैध डोडा चुरा और शराब जप्त कर आबकारी व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

जयपुरOct 27, 2023 / 03:10 pm

JAYANT SHARMA

sharab


पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर चित्तौड़गढ़ जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस ने मौखमपुरा गांव में एक रिहायशी मकान पर दबिश देकर उच्च क्वालिटी का कुल 65 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ अंग्रेजी, देसी शराब के 158 पव्वे व 25 बीयर की बोतल की जब्त की है। पुलिस ने बताया कि स्टेट क्राइम ब्रांच के एएसआई बनवारी लाल की आ सूचना पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर चित्तौड़गढ़ रवाना की गई थी। टीम ने गुप्त निगरानी कर आ सूचना की पुष्टि की।

पुष्टि के बाद एसएचओ भादसोड़ा को सूचना देकर थाना क्षेत्र के मौखमपुरा गांव में रतन लाल के रिहायशी मकान पर दबिश दिलाई। मकान की तलाशी में कुल 65 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ अंग्रेजी, देसी शराब के पव्वे व बीयर की बोतलें मिली। इस कार्रवाई के दौरान मकान मालिक रतनलाल बंजारा और अन्य कोई परिजन मौके पर नहीं मिले।
अवैध डोडा चुरा और शराब जप्त कर आबकारी व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
इस कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, सुरेश कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल चालक सुरेश कुमार की विशेष भूमिका रही, वहीं हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा एवं कांस्टेबल अरुण कुमार व कुलदीप सिंह की तकनीकी भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि चुनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस के अलावा भी अन्य जांच एजेंसिया लगातार छापे मार रही है। यही कारण कि गाड़ियों , दुकानों और अब घरों से शराब और अवैध नशा बरामद किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / सीआईडी का एक्शन, घर में बने सेफ हाउस में रखी थी 65 किलो अफीम, 170 शराब की बोतलें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.