scriptकौन है राजस्थान में CI कविता शर्मा? जिसने देर रात कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल से ले थी टक्कर, जानें सब कुछ | CI Kavita Sharma in Rajasthan Cabinet Minister Kirori Lal late at night | Patrika News
जयपुर

कौन है राजस्थान में CI कविता शर्मा? जिसने देर रात कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल से ले थी टक्कर, जानें सब कुछ

छात्र-छात्राओं पर देर रात कार्रवाई करने से सीआई कविता शर्मा चर्चाओं में आ गई हैं।

जयपुरDec 05, 2024 / 10:56 am

Lokendra Sainger

Kavita Sharma: राजस्थान में एसआइ भर्ती परीक्षा रद्द (SI Paper Leak Case Update) करने वाले छात्र-छात्राओं पर देर रात कार्रवाई करने से सीआई कविता शर्मा चर्चाओं में आ गई हैं। महेशनगर में देर रात परीक्षार्थियों को पाबंद करने के लिए पहुंची कविता शर्मा की कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना से नोंक-झोंक हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह मंत्री से कहती हुई नजर आ रही है कि आप ठीक से बात कीजिए, मैं ड्यूटी कर रही हूं। जिसके बाद किरोड़ी लाल सहित छात्रों ने प्रेसवार्ता की। जिसमें मंत्री ने सीआई कविता शर्मा पर फर्जी थानेदार होने का आरोप लगाया।

CI कविता शर्मा की रोजनामचा रिपोर्ट

सीआई कविता ने शर्मा ने देर रात पूरे मामले के बारे में पुलिस की रोजनामचा रिपोर्ट में बताया कि अधिकारियों के कहने पर कार्रवाई करने गई थी। तब एक संदिग्ध की सूचना पर मंत्री किरोड़ी लाल भी आ गए। मंत्री ने कहा कि यह मेरा आदमी है। तुम यहां क्यों आई हो। मैं तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज करवाऊंगा। अधिकारियों को स्थिति की जानकारी देकर वहां से पुलिस टीम के साथ लौटने लगी, तभी मंत्री के साथ आए लड़कों ने पुलिस गाड़ी में बैठी युवती को नीचे उतार लिया और साथ ले गए।
किरोड़ी लाल मीना ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि महेश नगर सीआई कविता शर्मा फर्जी तरीके से नौकरी लगी है, जिसके लिए कविता शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वो खिलाड़ी नहीं है फिर भी खेल कोटे से नौकरी हासिल की है, उस पर एफआईआर होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल मीना के खिलाफ CI कविता शर्मा की रिपोर्ट, लिखा- मंत्री ने पहुंचाई राजकार्य में बाधा

किरोड़ी ने कविता शर्मा को बताया दोषी

उन्होंने झोटवाड़ा थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 625/2017 का जिक्र करते हुए कहा कि डीसीपी संजीव जैन ने इसकी जांच की थी। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। उन्होंने कहा क‍ि एटीएस ने प्रमाण‍ित क‍िया है क‍ि कविता शर्मा दोषी है। इसके ख‍िलाफ जांच अभी तक पड़ी है, इसके खिलाफ कार्रवाई तो दूर की बात उसे जयपुर में एक थाने का इंचार्ज बना रखा है। किरोड़ी लाल मीना ने गृहमंत्री और मुख्‍यमंत्री से कविता शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी की है।

छात्रा बोली- मैं पूरी डर गई थी

जिस छात्रा के घर पर देर रात पुलिस ने कार्रवाई की, उसने कहा कि आधी रात को पुल‍िस मेरे घर पर पहुंची तो मेरे पापा-मम्‍मी घबरा गए। उन्होंने मुझसे पूछा कि तू क्‍या करके आई है, आस-पास के लोग भी बात करने लगे। मैं पूरी तरह से डर गई थी, मैंने क‍िरोड़ी बाबा को सूचना भी नहीं द‍ी। पता नहीं उन्हें क‍िसने बताया। साथ ही मंजू ने कहा कि क्‍या अपनी मांग करना गलत है और क्‍या हम अपने हक की बात नहीं कर सकते हैं?

Hindi News / Jaipur / कौन है राजस्थान में CI कविता शर्मा? जिसने देर रात कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल से ले थी टक्कर, जानें सब कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो