scriptहृदय विदारकः बेटे को गोद में लेकर चलाई कार, पड़ोसी के बच्चे को मारी टक्कर…मौत | child death car accident in jaipur | Patrika News
जयपुर

हृदय विदारकः बेटे को गोद में लेकर चलाई कार, पड़ोसी के बच्चे को मारी टक्कर…मौत

दादा को घर की ओर आते देख सिद्धांत उनकी और दोड़ा। दो साल के पोते को अपनी और आते देख दादा ने उसे गोद में लेने के लिए हाथ बढ़ाए थे कि अनहोनी हो गई।

जयपुरNov 13, 2022 / 02:22 pm

Kamlesh Sharma

child death car accident in jaipur

दादा को घर की ओर आते देख सिद्धांत उनकी और दोड़ा। दो साल के पोते को अपनी और आते देख दादा ने उसे गोद में लेने के लिए हाथ बढ़ाए थे कि अनहोनी हो गई।

जयपुर। दादा को घर की ओर आते देख सिद्धांत उनकी और दोड़ा। दो साल के पोते को अपनी और आते देख दादा ने उसे गोद में लेने के लिए हाथ बढ़ाए थे कि अनहोनी हो गई। पास ही गली से निकली पड़ोसी की कार ने पोते के टक्कर मार दी। पड़ोसी ने ही मासूम को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में बालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बच्चे को टक्कर मारने वाली कार का चालक बच्चों को ले जा रहा था। एक बच्चा चालक की गोद में बैठा था तो दूसरा बराबर वाली सीट पर।

यह भी पढ़ें

चोरी करने आए बदमाशों ने पति को बंधक बना विवाहिता के साथ किया गैंगरेप

अपने बच्चों को बाजार लेकर जा रहा था चालक
यह हृदय विदारक दुर्घटना शुक्रवार को शांति नगर कॉलोनी, हसनपुरा में हुई। दुर्घटना का शिकार दो वर्षीय सिद्धांत फतेहपुरा मस्जिद के पास रहने वाले सुमित का बेटा था। सुमित ने दुर्घटना थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने कार जब्त कर पड़ोसी चालक को गिरफ्तार कर लिया। सुमित ने बताया कि सिद्धांत शाम 5.30 बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी दादा प्रदीप को आते हुए देखा। दादा पौते की तरफ बढ़ रहे थे कि पास ही गली से पड़ोसी ठेकेदार छोटू खान कार लेकर आया।

यह भी पढ़ें

रात को खाना खाया था, सुबह एक की मौत, छह की बिगड़ी तबीयत

सिद्धांत कार की चपेट में आ गया। छोटू खान ने अपने तीन साल के बच्चे को गोद में बैठा रखा था, वहीं पांच साल के दूसरे बच्चे को पास की सीट पर बैठा रखा था। छोटू खान ने ही उसकी कार की चपेट में आने से घायल हुए सिद्धांत को जेके लोन अस्पताल पहुंचाया।

वहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने पहले मामले में सुध नहीं ली। फतेहनगर चौराहे पर स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन भी किया। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक माधो सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कार जब्त कर ली गई है।

मंदिर का गेट तोड़कर, भगवान की मूर्ति के सामने आकर रुकी Car, देखें वीडियो

https://youtu.be/7iNZCIciFpI

Hindi News / Jaipur / हृदय विदारकः बेटे को गोद में लेकर चलाई कार, पड़ोसी के बच्चे को मारी टक्कर…मौत

ट्रेंडिंग वीडियो