scriptChetna Rescue Update: सोमवार से सात सौ फीट गहरे बोरवेल में फंसी, अभी तक जारी रेस्क्यू, आखिर कब आएगी गुड न्यूज… अब तक क्या-क्या हुआ | Chetna Rescue Update Stuck in a 700 feet deep borewell since Monday, rescue is still going on, when will the good news come what has happened so far | Patrika News
जयपुर

Chetna Rescue Update: सोमवार से सात सौ फीट गहरे बोरवेल में फंसी, अभी तक जारी रेस्क्यू, आखिर कब आएगी गुड न्यूज… अब तक क्या-क्या हुआ

Chetna Rescue Update: परिवार की हालत खराब है और मां बीमार हो रही है। गांव के कई घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं। चेतना के रेस्क्यू के लिए अब रेट माइनर्स बुलाए गए हैं।

जयपुरDec 26, 2024 / 09:29 am

JAYANT SHARMA

Chetna Rescue Update: चेतना… यह नाम है उस फूल सी बच्ची का जो सोमवार दोपहर दो बजे से सात सौ फीट गहरे बोरवेल में फंसी है और जिंदगी के लिए लगातार जंग कर रही है। हांलाकि पिछले कुछ घंटे से उसका रेस्क्यू काफी जटिल होता जा रहा है और कैमरे में उसका मूवमेंट भी कैप्चर नहीं हो पा रहा है। पूरा शहर ही उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहा है। उम्मीद यही है कि आज उसे बाहर निकाल लिया जाएगा। परिवार की हालत खराब है और मां बीमार हो रही है। गांव के कई घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं। चेतना के रेस्क्यू के लिए अब रेट माइनर्स बुलाए गए हैं। उनसे ही पूरी उम्मीद है। चेतना के रेस्क्यू में अब तक क्या-क्या हुआ, क्यों आ रही है परेशानी, कौन से प्लान जो फेल हो गए….? जानें सब कुछ।
सोमवार दोपहर दो बजे बोरवेल में गिरी थी तीन साल की चेतना

दरअसल कोटपूतली जिले में स्थित किरतपुर गांव में बड़ियाली की ढाणी में रहने वाली धोल देवी की तीन साल की बच्ची चेतना परिवार के ही द्वारा खोदे गए सात सौ फीट गहरे बोरवेल में सोमवार दोपहर दो बजे जा गिरी। वह करीब एक सौ पचास फीट गहराई में जाकर फंस गई। इस बोरवेल से कुछ समय पहले ही परिवार ने पाइप निकाले थे, क्योंकि पानी की आवक नहीं हो रही थी।
एक घंटे बाद ही पहुंची थी पुलिस टीम और शुरू हुआ था रेस्क्यू अभियान

उसके बाद चेतना का रेस्क्यू शुरू किया गया। पुलिस और बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंची। गांव के लोग भी आए और सबसे पहले कैमरे और ऑक्सीजन का बंदोबस्त किया गया। चेतना के रोने की आवाजें और मां को पुकारने की आवाजें सोमवार देर शाम तक आ रही थीं। उसके बाद लगातार कैमरे से नजर रखी जा रही थी।
मंगलवार को एल शेप हुक और अंब्रेला तकनीक का लिया गया सहारा

उसके बाद जेसीबी की मदद से खुदाई शुरू की गई। साथ ही एल शेप हुक और अंब्रेला तकनीक से बच्ची को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। मंगलवार को पूरे दिन इसी तरह से काम चलता रहा। साथ ही बच्ची पर नजर रखने के लिए कैमरे भी ऑपरेट किए जाते रहे, जिनमें बच्ची का मूवमेंट नजर आ रहा था। लेकिन सारे प्लान फेल होते चले गए। इसबीच सोमवार देर रात ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर आ गई।
बुधवार को हरियाणा से मंगाई गई पाइलिंग मशीन, अब देर रात बुलाए गए रेट माइनर्स

उसके बाद बुधवार को सवेरे हरियाणा से पाइलिंग मशीन को मंगाया गया और उससे रेस्क्यू शुरू किया गया। लेकिन चौबीस घंटे के दौरान दो से तीन बार रेस्क्यू रोकना पड़ा। कभी पत्थर आने के कारण तो कभी और किसी परेशानी के चलते रेस्क्यू काम को बंद किया गया। उधर बुधवार देर रात कलक्टर कल्पना अग्रवाल भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। बाद में पता चला कि देर रात रेस्क्यू रोकना पड़ा जो आज सवेरे छह बजे से फिर शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची करीब बीस से पच्चीस फीट दूरी पर फंसी हैं। उसे आज निकालने की पूरी उम्मीद है। पूरा शहर उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहा है। देर रात रेट माइनर्स बुला लिए गए हैं।


Hindi News / Jaipur / Chetna Rescue Update: सोमवार से सात सौ फीट गहरे बोरवेल में फंसी, अभी तक जारी रेस्क्यू, आखिर कब आएगी गुड न्यूज… अब तक क्या-क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो