केदारनाथ धाम के लिए हेली यात्रा की बुकिंग आज से शुरू हो रही है। यह यात्रा 8 से 10 मई तक होगी। इससे पहले भी चारधाम की अन्य यात्राओं की बुकिंग की गई है।
यदि आप हेली यात्रा के नाम पर वित्तीय साइबर ठगी का शिकार होते हैं तो 1930 पर तुरंत संपर्क करें। इसके साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ ने भी व्हाटसअप नंबर दिए हैं। इन नंबरों 9456591505, 9412080875 से भी आप मदद ले सकते हैं। इन नंबरों पर फ्रॉड होने की स्थिति में स्क्रीन शॉट के साथ जानकारी साझा कर सकते हैं।
हेली सेवा के लिए फर्जी वेबसाइट बनाई गई हैं। इसमें तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ये हुबहू साइट से मिलती हैं। गूगल पर सर्च करने पर सबसे ऊपर दिखती हैं। यात्री मोबाइल नंबर पर संपर्क कर टिकट बुक कराते हैं और फिर फ्रॉड का शिकार होते हैं।
उत्तराखंड के डीजीपी,अशोक कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी की उत्तराखंड की चारधाम यात्रा २२ अप्रेल से शुरू हुई है। २२ अप्रेल से गंगोत्री यमुनोत्री, २५ अप्रेल को केदारनाथ और २७ अप्रेल से बद्रीनाथ जी के कपाट खुले हैं। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए वेटिंग अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in से ही बुकिंग कराएं। अन्य स्थानों से बुकिंग नहीं कराएं। हेली सेवाओं से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की वेबसाइट आदि पर पंजीकरण का प्रयास बिल्कुल भी न करें और न ही फर्जी लोगों के झांसे में आएं।