scriptCET EXAM 2024 : तोड़ दिया रेकॉर्ड, देर रात तक आए बम्पर आवेदन, अब परीक्षा की तैयारी | CET: Applications broke records, crossed the figure of 18 lakhs | Patrika News
जयपुर

CET EXAM 2024 : तोड़ दिया रेकॉर्ड, देर रात तक आए बम्पर आवेदन, अब परीक्षा की तैयारी

Rajasthan CET record applications : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होनी वाली समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डरी में इस बार रेकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। बोर्ड की ओर से एक अक्टूबर तक आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि थी। बोर्ड के अनुसार एक अक्टूबर रात्रि बारह बजे तक…

जयपुरOct 02, 2024 / 10:21 am

rajesh dixit


जयपुर।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होनी वाली समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डरी में इस बार रेकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। बोर्ड की ओर से एक अक्टूबर तक आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि थी। बोर्ड के अनुसार एक अक्टूबर रात्रि बारह बजे तक 18 लाख 63 हजार, 82 अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म भरे हैं। जबकि पिछली बार इसी परीक्षा में करीब 16 अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म भरा था।
यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले : 22, 23 व 24 अक्टूबर को राजस्थान सरकार देगी रोडवेज बसों में फ्री सफर की सौगात !

22 अक्टूबर से होगी परीक्षा
सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा आगामी 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि इस बार अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर गृह जिले में दिए जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
: बड़ा बदलाव : अब परीक्षार्थियों को ‘ ओएमआर ‘ शीट पर इस तरह से भरना होगा रोल नम्बर

ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव, पहन सकेंगे पूरी आस्तीन की शर्ट
इधर सीईटी ने अपनी परीक्षाओं में ड्रेस कोड में भी बदलाव किया है। अब परीक्षार्थी पूरी आस्तीन की शर्ट पहनकर भी परीक्षा दे सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा केन्द्रों पर ड्रेस कोड में बदलाव किया गया। अब परीक्षार्थियों की शर्ट की बाजू नहीं काटी जाएगी। पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति होगी। बशर्ते शर्ट सादा बटन वाली हो।

Hindi News / Jaipur / CET EXAM 2024 : तोड़ दिया रेकॉर्ड, देर रात तक आए बम्पर आवेदन, अब परीक्षा की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो