हम खा रहे “जहर”: नकली घी, नकली मसाले, नकली तेल, त्योहारी सीजन में 15200 किलो मिलावट का भंडाफोड़
अब तक 900 बच्चे डेंगू व करीब 150 बच्चे स्क्रब टाइफस से ग्रस्त होकर जेके लोन अस्पताल पहुंच चुके हैं। लेकिन गत सात दिन से ओपीडी में अस्थमा, एलर्जी, सांस संबंधी लक्षणों के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इस बीच डेंगू का ग्राफ इतनी तेजी से बढ़ा कि 26 सितंबर से 18 अक्टूबर के बीच प्रदेश में 4200 और जयपुर में 1200 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान जयपुर जिले में 1200 नए मरीज मिले हैं।
घी के नाम पर जहर: सस्ती कीमतों पर बिक रहा नकली घी, नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़!
बेहोशी की हालत में आ रहे बच्चेजेके लोन अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि कई बच्चों में लिवर, ब्रेन पर भी असर देखा जा रहा है। कई बच्चे बेहोशी की हालत में भी पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों को ठीक होने में 10 से 20 दिन का समय लग रहा है।
-डॉ. कैलाश मीणा, अधीक्षक, जेके लोन अस्पताल