scriptदेशी कट्टा-कारतूस लेकर वारदात की फिराक में घूम रहे बदमाश को दबोचा | Caught the crook roaming around in the pursuit of crime with a country | Patrika News
जयपुर

देशी कट्टा-कारतूस लेकर वारदात की फिराक में घूम रहे बदमाश को दबोचा

ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई

जयपुरNov 20, 2021 / 07:49 pm

Lalit Tiwari

देशी कट्टा-कारतूस लेकर वारदात की फिराक में घूम रहे बदमाश को दबोचा

देशी कट्टा-कारतूस लेकर वारदात की फिराक में घूम रहे बदमाश को दबोचा

दौलतपुरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए वारदात की फिराक में घूम रहे बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि अवैध आग्नेय शास्त्रों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टोडी रोड दौलतपुरा पुलिया के पास से वारदात की फिराक में एक युवक घूम रहा हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुश्ताक (22) पुत्र बन्ने सिंह दौलतपुरा गोवर्धन मथुरा यूपी का रहने वाला हैं। पुलिस को उसके पास से एक देशी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस को उसके पास से एक बाइक मिली है जो उसने शास्त्री नगर थाना इलाके से 19 नवंबर को चुराई थी। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी पूर्व में पुलिस थाना टपुकड़ा में डकैती की योजना बनाने के प्रकरण में चालानशुदा हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

Hindi News / Jaipur / देशी कट्टा-कारतूस लेकर वारदात की फिराक में घूम रहे बदमाश को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो