केन्द्र के सख्त निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने पूरी चेन की पड़ताल शुरू कर दी है। केन्द्र ने कमेटी मौजूद होने के बावजूद पिछले तीन वर्ष से एक भी बैठक नहीं होने को भी गंभीर माना है। केन्द्र ने राज्य को यह भी कहा है कि अंग प्रत्यारोपण के लिए अधिकृत लाइसेंसधारी सभी अस्पतालों में पूरी प्रक्रिया का नियमित निरीक्षण करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। इसकी सख्ती से व्यवस्था शुरू कर एक रजिस्टर संधारित किया जाए। इसमें सभी प्रत्यारोपण की नियमित जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाए।
यह भी पढ़ें :
राजस्थान में ACB का बड़ा धमाका, 25 लाख घूस मांगने के मामले में दूदू कलक्टर के खिलाफ कार्रवाई 48 घंटे में पूरी हो प्रक्रिया
यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि लाइव और कैडेवर अंग प्रत्यारोपण के मामलों में जीवित दाता और मृत दाता के मामले में दाता और प्राप्तकर्ता दोनों के लिए अस्पताल की ओर से नोटो की वेबसाइट से आइडी तैयार की जाती है। केंद्र का निर्देश है कि कैडेवर प्रत्यारोपण के मामले में अंग के आवंटन पर विचार करने के लिए नोटो आइडी अनिवार्य होने के अलावा लाइव प्रत्यारोपण के मामले में भी यह आइडी सर्जरी होने अधिकतम 48 घंटे में बनाई जाए।