scriptसीए फाइनल ओल्ड और न्यू कोर्स एंड फाउंडेशन जुलाई परीक्षा का रिजल्ट जारी | ca final old and new course and foundation july exam result released | Patrika News
जयपुर

सीए फाइनल ओल्ड और न्यू कोर्स एंड फाउंडेशन जुलाई परीक्षा का रिजल्ट जारी

ऑल इंडिया मेरिट में टॉप 50 में जयपुर के तीन स्टूडेंट्स

जयपुरSep 14, 2021 / 12:20 am

Rakhi Hajela


जयपुर
भारतीय सी संस्थान नई दिल्ली की ओर से आयोजित फाइनल परीक्षा ओल्ड और न्यू कोर्स एंड फाउंडेशन जुलाई परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया गया। परीक्षा में जयपुर के तीन स्थानों ने ऑल इंडिया मेरिट में टॉप 50 में जगह बनाने में सफल्ता प्राप्त की है। 30वें स्थान पर अक्षतअग्रवाल, 37वें स्थान पर शुभम गोयल और 45वें स्थानपर पंकज माहेश्वरी रहे।
सीए फाइनल न्यू सिलेबस परीक्षा में ऑल इंडिया का परीक्षा परिणाम ग्रुप वन का 20.23 फीसदी जबकि ग्रुप टू का 17.36 फीसदी रहा। वहीं जयपुर का ग्रुप वन का परीक्षा परिणाम 2.82 फीसदी और ग्रुप टू का परीक्षा परिणाम 2.16 फीसदी रहा। सीए फाइनल ओल्ड सिलेबस में गु्रप वन ओनली का ऑल इंडिया परीक्षा परिणाम 10.74 फीसदी और जयपुर का परीक्षा परिणाम 1.77 फीसदी रहा। ग्रुप टू ओनली का ऑल इंडिया का परीक्षा परिणाम 12.87 फीसदी जबकि जयपुर का परीक्षा परिणाम 1.93 फीसदी रहा।
सीए फाउंडेशन का ऑल इंडिया परीक्षा परिणाम 26.62 फीसदी जबकि जयपुर का परीक्षा परिणाम 34.43 फीसदी रहा।

Hindi News / Jaipur / सीए फाइनल ओल्ड और न्यू कोर्स एंड फाउंडेशन जुलाई परीक्षा का रिजल्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.