सीए फाइनल ओल्ड और न्यू कोर्स एंड फाउंडेशन जुलाई परीक्षा का रिजल्ट जारी
ऑल इंडिया मेरिट में टॉप 50 में जयपुर के तीन स्टूडेंट्स
जयपुर
भारतीय सी संस्थान नई दिल्ली की ओर से आयोजित फाइनल परीक्षा ओल्ड और न्यू कोर्स एंड फाउंडेशन जुलाई परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया गया। परीक्षा में जयपुर के तीन स्थानों ने ऑल इंडिया मेरिट में टॉप 50 में जगह बनाने में सफल्ता प्राप्त की है। 30वें स्थान पर अक्षतअग्रवाल, 37वें स्थान पर शुभम गोयल और 45वें स्थानपर पंकज माहेश्वरी रहे।
सीए फाइनल न्यू सिलेबस परीक्षा में ऑल इंडिया का परीक्षा परिणाम ग्रुप वन का 20.23 फीसदी जबकि ग्रुप टू का 17.36 फीसदी रहा। वहीं जयपुर का ग्रुप वन का परीक्षा परिणाम 2.82 फीसदी और ग्रुप टू का परीक्षा परिणाम 2.16 फीसदी रहा। सीए फाइनल ओल्ड सिलेबस में गु्रप वन ओनली का ऑल इंडिया परीक्षा परिणाम 10.74 फीसदी और जयपुर का परीक्षा परिणाम 1.77 फीसदी रहा। ग्रुप टू ओनली का ऑल इंडिया का परीक्षा परिणाम 12.87 फीसदी जबकि जयपुर का परीक्षा परिणाम 1.93 फीसदी रहा।
सीए फाउंडेशन का ऑल इंडिया परीक्षा परिणाम 26.62 फीसदी जबकि जयपुर का परीक्षा परिणाम 34.43 फीसदी रहा।
Hindi News / Jaipur / सीए फाइनल ओल्ड और न्यू कोर्स एंड फाउंडेशन जुलाई परीक्षा का रिजल्ट जारी