scriptखुशखबरी: सिग्नल फ्री हो जाएगा जयपुर का ये सबसे व्यस्त चौराहा, जयपुर-अजमेर हाईवे पर बनी पुलिया से जल्द शुरू होगी आवाजाही, मिलेगी राहत | Busiest Intersection 200 Feet Bypass Will Become Signal Free And Jaipur-Ajmer highway Kamla Nehru Bridge Will Start Soon | Patrika News
जयपुर

खुशखबरी: सिग्नल फ्री हो जाएगा जयपुर का ये सबसे व्यस्त चौराहा, जयपुर-अजमेर हाईवे पर बनी पुलिया से जल्द शुरू होगी आवाजाही, मिलेगी राहत

Good News: राजधानी के व्यस्त चौराहों में 200 फीट बाइपास चौराहा भी शामिल है। यहां दिन भर जाम के हालात रहते हैं। भांकरोटा पुलिया शुरू होने के बाद 200 फीट बाइपास चौराहे को सिग्नल फ्री बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

जयपुरDec 16, 2024 / 10:21 am

Akshita Deora

Rajasthan News: जयपुर-अजमेर हाईवे स्थित कमला नेहरू पुलिया का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इस पुलिया से वाहनों की आवाजाही शुरू होगी। ऐसे में पुलिया के आस-पास छह माह से परेशान हजारों लोगों की राह सुगम होगी। इसके अलावा भांकरोटा पुलिया का काम भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारी मार्च तक पूरा करने की बात कह रहे हैं। माना जा रहा है कि भांकरोटा पुलिया शुरू होने के बाद 200 फीट बाइपास चौराहे को सिग्नल फ्री बनाने का काम शुरू होगा। इसका प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है।

200 फीट बाइपास चौराहे पर ये है प्लान

राजधानी के व्यस्त चौराहों में 200 फीट बाइपास चौराहा भी शामिल है। यहां दिन भर जाम के हालात रहते हैं। यहां एनएचएआइ की प्लानिंग पर गौर करें तो दो फ्लाईओवर और एक अंडरपास बनाया जाएगा। हालांकि, एक फ्लाईओवर के लिए जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया को भी करना होगा। एनएचएआइ ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर केंद्र सरकार को भेज दी है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की उमीद है।
यह भी पढ़ें

Good News: आंगनबाड़ी में FREE मिलेगी ये सुविधा, राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद ब्लॉक स्तर पर केंद्रों का हुआ चयन

पुलिया चालू होनेे के बाद ये मिलेंगे फायदे

1- बड़े वाहनों की आवाजाही सीधे हो सकेगी। इसके अलावा हीरापुरा बस टर्मिनल भी शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन सीधी कनेक्टिविटी न होने से बसें टर्मिनल पर नहीं आ रही हैं। शहर में बसों की आवाजाही भी बंद होगी। इससे यातायात सुगम होगा।
2-पुलिया के दोनों ओर लाखों की आबादी रहती है। ये लोग अब तक चार से पांच किलोमीटर का चक्कर लगा रहे थे। कमला नेहरू नगर और आस-पास की कई कॉलोनियों के लोग सर्विस रोड से निबार्क मंदिर रोड होते हुए धावास पुलिया से शहर में प्रवेश कर रहे हैं। इनमें से कई लोग पुलिया से सीधे 200 फीट की ओर निकल सकेंगे। यही हाल अन्य कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का भी था।

डीपीआर में ये

● डीसीएम से अजमेर रोड की ओर एक फ्लाईओवर बनेगा।

● अजमेर रोड से दिल्ली रोड की ओर भी फ्लाईओवर बनाने का प्लान सुझाया है।

● मानसरोवर मेट्रो से 200 फीट बाइपास पर चढ़ने के लिए अंडरपास बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान को बड़ी सौगात देने के लिए कल जयपुर आ रहे हैं पीएम मोदी, 6500 करोड़ रुपए का है प्रोजेक्ट

कमला नेहरू पुलिया का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे शुरू करवाया जाएगा। भांकरोटा पुलिया का काम मार्च तक पूरा कर देंगे। इसके बाद 200 फीट बाइपास चौराहे पर काम शुरू किया जाएगा।
-अजय आर्य, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ

Hindi News / Jaipur / खुशखबरी: सिग्नल फ्री हो जाएगा जयपुर का ये सबसे व्यस्त चौराहा, जयपुर-अजमेर हाईवे पर बनी पुलिया से जल्द शुरू होगी आवाजाही, मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो