200 फीट बाइपास चौराहे पर ये है प्लान
राजधानी के व्यस्त चौराहों में 200 फीट बाइपास चौराहा भी शामिल है। यहां दिन भर जाम के हालात रहते हैं। यहां एनएचएआइ की प्लानिंग पर गौर करें तो दो फ्लाईओवर और एक अंडरपास बनाया जाएगा। हालांकि, एक फ्लाईओवर के लिए जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया को भी करना होगा। एनएचएआइ ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर केंद्र सरकार को भेज दी है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की उमीद है।Good News: आंगनबाड़ी में FREE मिलेगी ये सुविधा, राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद ब्लॉक स्तर पर केंद्रों का हुआ चयन
पुलिया चालू होनेे के बाद ये मिलेंगे फायदे
1- बड़े वाहनों की आवाजाही सीधे हो सकेगी। इसके अलावा हीरापुरा बस टर्मिनल भी शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन सीधी कनेक्टिविटी न होने से बसें टर्मिनल पर नहीं आ रही हैं। शहर में बसों की आवाजाही भी बंद होगी। इससे यातायात सुगम होगा।डीपीआर में ये
● डीसीएम से अजमेर रोड की ओर एक फ्लाईओवर बनेगा। ● अजमेर रोड से दिल्ली रोड की ओर भी फ्लाईओवर बनाने का प्लान सुझाया है। ● मानसरोवर मेट्रो से 200 फीट बाइपास पर चढ़ने के लिए अंडरपास बनाया जाएगा।Rajasthan News: राजस्थान को बड़ी सौगात देने के लिए कल जयपुर आ रहे हैं पीएम मोदी, 6500 करोड़ रुपए का है प्रोजेक्ट
कमला नेहरू पुलिया का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे शुरू करवाया जाएगा। भांकरोटा पुलिया का काम मार्च तक पूरा कर देंगे। इसके बाद 200 फीट बाइपास चौराहे पर काम शुरू किया जाएगा।-अजय आर्य, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ