बस यात्री से मारपीट
बंसीलाल ओड ने पुलिस थाना घड़साना में निजी बस चालक और परिचालक के खिलाफ मारपीट कर रुपए छीनने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
बंसीलाल ओड ने पुलिस थाना घड़साना में निजी बस चालक और परिचालक के खिलाफ मारपीट कर रुपए छीनने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार वह और उसकी मां मिन्द्रा बाई लुनिया से श्रीगंगानगर जाने के लिए एक निजी बस से रवाना हुए। बस पदमपुर से सात-आठ किलोमीटर आगे गई तो उसने मां को बाथरूम जाने के लिए बस रोकने को कहा तो चालक और परिचालक ने उसके साथ मारपीट की। उसकी जेब से दस हजार रुपए भी निकाल लिए और उन्हें बस से उतार दिया।
Hindi News / Jaipur / बस यात्री से मारपीट