हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड उदयपुर
श्री सीमेंट लिमिटेड ब्यावर
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कम्पनी जयपुर
चंबल फर्टीलाइजर एंड केमिकल्स कोटा
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड जयपुर
पीआइ इंडस्ट्रीज लिमिटेड उदयपुर
एलन कैरियर इंस्टीट्यूट कोटा
राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवपलमेंट
इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर
वंडर सीमेंट लिमिटेड उदयपुर
जिलेट इंडिया लिमिटेड भिवाड़ी
अभिषेक मनु सिंघवी जोधपुर
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अजमेर
इंदिरा आइवीएफ हॉस्पिटल उदयपुर
आवास फाइनेशियर्स लिमिटेड जयपुर
देवगिरी एक्सपोर्ट जयपुर
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड उदयपुर
राजस्थान स्टेट कॉ-ऑपरेटिव बैंक जयपुर
गोयल गम्स प्राइवेट लिमिटेड जयपुर
फैशन शूटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड भीलवाड़ा
मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड जयपुर
सवाल ये उठता है कि राजस्थान का रियल एस्टेट, ज्वैलरी और पर्यटन से जुड़े उद्योग बड़े टैक्सपेयर क्यों नहीं हैं, जबकि पिछले दस साल के आंकड़े देखें तो इन तीनों सेक्टर से जुड़े 50 से ज्यादा उद्योगपतियों पर आयकर छापे की कार्रवाई हुई है और अरबों रुपए की अघोषित आय उजाकर की गई है। खैर इसके बावजूद राजस्थान ने आयकर वसूली में लम्बी छलांग लगाई है और 2021-2022 में यह देश में नवें स्थान से छठे स्थान पर आ गया है।
एडवांस टैक्स वसूली में महाराष्ट्र पहले स्थान पर काबिज है। उसके बाद गुजरात, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का स्थान आता है। आयकर विभाग ने कोविड के बाद जागरुकता कैम्पेन के जरिए लोगों को बकाया आयकर भरने के लिए प्रोत्साहित किया था, वहीं अग्रिम कर भुगतान के जरिए भी राजस्व आंकड़ों में अच्छी वृद्धि हुई है।