scriptब्यूरोक्रेसी में फेरबदल पर फिर मंथन, लोकसभा चुनाव से पहले जारी होगी तबादला सूची | Brainstorming again on reshuffle in bureaucracy | Patrika News
जयपुर

ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल पर फिर मंथन, लोकसभा चुनाव से पहले जारी होगी तबादला सूची

Rajasthan IAS-IPS Transfer : राजस्थान में लगातार तबादलों का दौर शुरू है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले आईएएस-आईपीएस की बड़ी तबादला सूची सामने आ सकती है। कई विभागों में प्रमुख अधिकारियों की अदला-बदली हो सकती है।

जयपुरMar 09, 2024 / 07:14 am

Lokendra Sainger

ips-ias_transfer.jpg
IAS-IPS Transfer : राजस्थान में आईएस-आईपीएस की तबादला सूची को लेकर पिछले कुछ दिनों से सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है। गुरुवार को भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव सुधांश पंत ने तबादला सूची को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी, उसके बाद से नौकरशाही में हलचल तेज है।


सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले आईएएस-आईपीएस की बड़ी तबादला सूची सामने आ सकती है। कई विभागों में प्रमुख अधिकारियों की अदला-बदली हो सकती है तो कई जिलों में कलेक्टर-एसपी भी बदले जा सकते हैं।


यह भी पढ़े : नदी में मगरमच्छ से चरवाहे की दस मिनट तक चली जंग, कौन जीता शिकार या शिकारी? जानें

पिछली तबादला सूची में मन माफिक पोस्टिंग नहीं मिलने से नाखुश आईएएस और आईपीएस भी तबादला कराने को लेकर भागदौड़ कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि सत्ताधारी पार्टी के नेता और विधायकों ने भी विभागों से लेकर जिलों में अपने अनुकूल अधिकारियों की तैनाती की मांग सरकार से की है।


गौरतलब है कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही लगातार नौकरशाही में फेरबदल का दौर चल रहा है। सबसे ज्यादा तबादले राजस्थान प्रशासनिक सेवा में हुए हैं, जहां पर 800 से ज्यादा अधिकारियों को इधर-उधर किया गया था।

यह भी पढ़े : मुकेश अंबानी को बर्थडे विश करना शिक्षक को पड़ा भारी, SDM ने नोटिस किया जारी

Hindi News / Jaipur / ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल पर फिर मंथन, लोकसभा चुनाव से पहले जारी होगी तबादला सूची

ट्रेंडिंग वीडियो