scriptब्रेन ट्यूमर का समय पर मालुम चल जाए तो इलाज संभव | Brain tumor can be treated if detected on time | Patrika News
जयपुर

ब्रेन ट्यूमर का समय पर मालुम चल जाए तो इलाज संभव

वर्तमान समय में ब्रेन ट्यूमर तेजी से बढ़ रहा है, ये एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही आमजन के मन में डर बैठ जाता है।

जयपुरJun 05, 2023 / 10:53 pm

Manish Chaturvedi

ब्रेन ट्यूमर का समय पर मालुम चल जाए तो इलाज संभव

ब्रेन ट्यूमर का समय पर मालुम चल जाए तो इलाज संभव

जयपुर। वर्तमान समय में ब्रेन ट्यूमर तेजी से बढ़ रहा है, ये एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही आमजन के मन में डर बैठ जाता है। ऐसे में जयपुर में मणिपाल हॉस्पिटल की ओर से 500 से ज्यादा सफल ब्रेन ट्यूमर ऑपरेशन करने में कामयाबी हासिल की गई है। न्यूरो सर्जन डॉ शंकर बासंदानी ने बताया कि अगर समय पर ब्रेन ट्यूमर का पता लग जाए तो इसका पूरी तरह से इलाज करवाया जा सकता है। आजकल ब्रेन ट्यूमर के उपचार के लिए कई विकल्प मौजूद है। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग इसके इलाज में किया जाने लगा है।

डॉ बासंदानी ने बताया कि भारत देश में हर साल ब्रेन ट्यूमर के करीब 28 हजार मामले सामने आते है। अधिकांश मामलों में मरीजों की मौत हो जाती है। क्योंकि इन मरीजों को देरी से मालुम चलता है कि वह ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित है। ऐसे में इलाज में देरी होने से मौत हो जाती है। लेकिन अगर समय रहते ब्रेन ट्यूमर का मालुम चल जाए तो सफल इलाज संभव है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lj8rb

Hindi News / Jaipur / ब्रेन ट्यूमर का समय पर मालुम चल जाए तो इलाज संभव

ट्रेंडिंग वीडियो