जयपुर

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की भी छूटी धूजणी, वीडियो में गलताजी में धूप सेंकते नजर आए ‘खिलाड़ी भैया’

फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते राजस्थान के जयपुर में शुरू हुई है

जयपुरJan 15, 2025 / 03:56 pm

SAVITA VYAS

Bollywood star Akshay Kumar also missed the sun, in the video Khiladi Bhaiya is seen sunbathing in Galtaji

जयपुर। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परेश रावल (Paresh Rawal) पिछले दस दिन से जयपुर में हैं। जयपुर के पास चौमूं में इन दिनों भूत बंगला फिल्म (ghost bangla movie) की शूटिंग चल रही है। अक्षय कुमार और परेश रावल दोनों इस शूटिंग के लिए यहीं पर हैं। आज सुबह अक्षय कुमार गलताजी में धूप का आनंद उठाते नजर आए। बता दें कि जयपुर में मौसम गिरगिट की तरह रंग बदल रहा है। सुबह जहां धूप खिली वहीं दोपहर में बारिश से लोगों की धूजणी छूट गई। मौसम विभाग ने आज रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं के प्रभाव के कारण सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा।

Hindi News / Jaipur / बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की भी छूटी धूजणी, वीडियो में गलताजी में धूप सेंकते नजर आए ‘खिलाड़ी भैया’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.