scriptभाजपा में खींचतान के बीच कल दो दिवसीय दौरे पर आएंगे भाजपा प्रभारी अरुण सिंह | BJP Rajasthan Pm Narendra Modi Amit Shah Vasundhara Raje Arun singh | Patrika News
जयपुर

भाजपा में खींचतान के बीच कल दो दिवसीय दौरे पर आएंगे भाजपा प्रभारी अरुण सिंह

भाजपा में चल रही अंदरूनी खींचतान के बीच प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सोमवार को दो दिवसीय दौर पर जयपुर आ रहे हैं। अपने दौरे में सिंह कार्यसमिति के बैठक के साथ ही सभी मोर्चा और जयपुर जिले की टीम के साथ बैठक करेंगे। सिंह के दौरे को राजस्थान के लिहाज से महत्पूर्ण माना जा रहा है।

जयपुरJun 20, 2021 / 05:26 pm

Umesh Sharma

भाजपा में खींचतान के बीच कल दो दिवसीय दौरे पर आएंगे भाजपा प्रभारी अरुण सिंह

भाजपा में खींचतान के बीच कल दो दिवसीय दौरे पर आएंगे भाजपा प्रभारी अरुण सिंह

जयपुर।

भाजपा में चल रही अंदरूनी खींचतान के बीच प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सोमवार को दो दिवसीय दौर पर जयपुर आ रहे हैं। अपने दौरे में सिंह कार्यसमिति के बैठक के साथ ही सभी मोर्चा और जयपुर जिले की टीम के साथ बैठक करेंगे। सिंह के दौरे को राजस्थान के लिहाज से महत्पूर्ण माना जा रहा है।
माना जा रहा है कि इस दौरे के जरिए सिंह की ओर से सभी नेताओं को केंद्रीय नेतृत्व का संदेश दिया जाएगा। पार्टी को एक सूत्र में पिरोने के लिए भी सिंह की ओर से सुझाव दिए जाएंगे। साथ ही संगठन को ही सर्वोपरि मानने की बात सभी को कही जाएगी। इस दौरान सिंह की ओर से कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यो की समीक्षा भी की जाएगी। वहीं महापौर सौम्या गुर्जर के निलंबन मामले में विधायकों की बेरुखी और मामले को लेकर बुलाई गई बैठक में विधायकों के ना आने को लेकर भी संगठन के साथ सिंह चर्चा करेंगे।
आपको बता दें कि पार्टी में इन दिनों खेमेबाजी चरम पर है। वसुंधरा राजे के खेमे के विधायकों ने इन दिनों प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने साफ कहा कि राजस्थान भाजपा में राजे का कोई विकल्प नहीं है। इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है। इस तरह की बयानबाजी ना पार्टी और ना ही बयान देने वाले के हित में हैं।

Hindi News / Jaipur / भाजपा में खींचतान के बीच कल दो दिवसीय दौरे पर आएंगे भाजपा प्रभारी अरुण सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो