scriptआलाकमान ने खुद संभाली राजस्थान विधानसभा चुनाव की कमान, इस महीने ये बड़े नेता आएंगे राजस्थान | BJP Rajasthan Election Mode Pm Modi Amit Shah Visit Rajasthan in May | Patrika News
जयपुर

आलाकमान ने खुद संभाली राजस्थान विधानसभा चुनाव की कमान, इस महीने ये बड़े नेता आएंगे राजस्थान

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा चुनावी मोड पर आ चुकी है। मगर इस बार चुनाव की बागडोर खुद केंद्रीय नेताओं ने संभाली है। यही वजह है कि इस महीने कई बड़े नेताओं के राजस्थान में दौरे होने की संभावना है।

जयपुरMay 02, 2023 / 01:35 pm

Umesh Sharma

भाजपा राजस्थान पर नहीं भरोसा, केंद्र ने संभाली चुनावी कमान, इस महीने ये बड़े नेता आएंगे राजस्थान

भाजपा राजस्थान पर नहीं भरोसा, केंद्र ने संभाली चुनावी कमान, इस महीने ये बड़े नेता आएंगे राजस्थान

जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा चुनावी मोड पर आ चुकी है। मगर इस बार चुनाव की बागडोर खुद केंद्रीय नेताओं ने संभाली है। यही वजह है कि इस महीने कई बड़े नेताओं के राजस्थान में दौरे होने की संभावना है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिरोही दौरे से होगी। पीएम 12 मई को सिरोही आ सकते हैं। यहां एक बड़ी सभा का प्लान किया जा रहा है, ताकि पार्टी अपनी ताकत का अहसास करा सके। इस सभा के जरिए पार्टी चुनाव के लिए हुंकार भरेगी।

इससे पहले पीएम आबू रोड आ चुके हैं। इसके बाद 15 मई को पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की जन्मस्थली खाचरियावास में एक बड़ा कार्यक्रम पार्टी की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह को बुलाने की प्लानिंग की जा रही है। इस बार पार्टी शेखावत की जन्मशताब्दी पर कार्यक्रमों की शृंखला का आयोजन कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस महीने कोटा आ सकते हैं, उनके मई के तीसरे सप्ताह में कोटा में आने की संभावना है। वे बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

जातिगत समीकरणों को साध रही है पार्टी

भाजपा इस बार जातिगत समीकरणों को साधते हुए चुनावी समर में उतरी है। उसका मुख्य फोकस दलित और आदिवासी है। यही वजह है कि सिरोही में सभा के जरिए आदिवासी वोटबैंक पर नजर है। इससे पहले भी मानगढ़ धाम में पीएम की सभा के जरिए आदिवासियों को साधने की कोशिश की गई थी। उधर शेखावत के कार्यक्रम के जरिए राजपूत वोटबैंक को साधा जाएगा। पार्टी दौसा और सवाई माधोपुर में भी कार्यक्रम कर चुकी है। इन कार्यक्रमों के जरिए गुर्जर-मीणा वोटबैंक को साधने की कोशिश की गई है।


यह भी पढ़ें
-

राजेंद्र राठौड़ का सीएम गहलोत पर तंज, कहा-उपदेश देना आसान है मगर अमल करना मुश्किल

https://youtu.be/CrxtfaX-v3Y

 

हर महीने बड़े नेताओं के दौरे का प्लान

पार्टी ने चुनाव तक हर महीने बड़े नेताओं के दौरे का प्लान तैयार किया है। केंद्र से कोई ना कोई बड़ा नेता राजस्थान आएगा। पार्टी के राजस्थान बहुत महत्वपूर्ण है। पार्टी को उम्मीद है कि बम्पर सीटों पर जीत के साथ राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी और 2024 में एक बार फिर 25 सीटों पर भाजपा का परचम फहराएगा।

Hindi News / Jaipur / आलाकमान ने खुद संभाली राजस्थान विधानसभा चुनाव की कमान, इस महीने ये बड़े नेता आएंगे राजस्थान

ट्रेंडिंग वीडियो