script‘याचना नहीं अब रण होगा…’ BJP नेता प्रहलाद गुंजल के दिखे बगावती तेवर, कांग्रेस में जाने के ये है बड़े कारण! | BJP leader Prahlad Gunjal will be join Congress | Patrika News
जयपुर

‘याचना नहीं अब रण होगा…’ BJP नेता प्रहलाद गुंजल के दिखे बगावती तेवर, कांग्रेस में जाने के ये है बड़े कारण!

BJP leader Prahlad Gunjal : बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने भाजपा छोड़ने का इशारा दे दिया है। माना जा रहा है कि प्रहलाद गुंजल जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते है। हालांकि अभी तक गुंजल ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

जयपुरMar 20, 2024 / 11:02 am

Lokendra Sainger

prahlad_gunjal.jpg
BJP leader Prahlad Gunjal join Congress : राजस्थान में लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते नेताओं के बगावती तेवर देखने को मिल रहे है। जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार डैमेज कट्रोल में जुटे हुए है। इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने भाजपा छोड़ने का इशारा दे दिया है। माना जा रहा है कि प्रहलाद गुंजल जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते है। हालांकि अभी तक गुंजल ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

कोटा से भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हाल ही में भाजपा का स्लोगन ‘मोदी का परिवार’ हटा दिया। जिसके बाद मंगलवार को गुंजल ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘याचना नहीं, अब रण होगा’ के कुछ अंश पोस्ट किए है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रहलाद गुंजल जल्द ही कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते है।

हाड़ौती में बीजेपी का सबसे बड़ा गुर्जर चेहरा प्रहलाद गुंजल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी नेता है। पिछले राजनीतिक घटनाक्रम के अनुसार देखा जाए तो लगातार गुंजल पार्टी संगठन में उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। वसुंधरा राजे के हाथ से प्रदेश की बागडोर जाने के बाद गुंजल को विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट भी नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें

आचार संहिता के बीच चर्चा में सीएम भजनलाल की ‘घोषणा’, जानें किसके लिए की ‘विशेष उपहार’ देने की बात


राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो प्रहलाद गुंजल और ओम बिरला में कई सालों से मतभेद चल रहे हैं। यह भी गुंजल का भाजपा को छोड़कर जाने का बड़ा कारण है। गुंजल के समर्थक फिलहाल बीजेपी संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी ओम बिरला की कार्यशैली से दिक्कत बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान BJP ने छह सीटों पर नाम किए फाइनल, CM भजनलाल और प्रदेश अध्यक्ष जोशी फिर जाएंगे दिल्ली

Hindi News / Jaipur / ‘याचना नहीं अब रण होगा…’ BJP नेता प्रहलाद गुंजल के दिखे बगावती तेवर, कांग्रेस में जाने के ये है बड़े कारण!

ट्रेंडिंग वीडियो