scriptLoksabha Election 2024: BJP का 3 कमजोर सीटों पर तो कांग्रेस का 6 मजबूत पर फोकस, जानें वो कौनसी सीट? | BJP focuses on weak while Congress focuses on strong seats in rajastha | Patrika News
जयपुर

Loksabha Election 2024: BJP का 3 कमजोर सीटों पर तो कांग्रेस का 6 मजबूत पर फोकस, जानें वो कौनसी सीट?

Loksabha Election 2024 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में 9 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में दोनों दल भाजपा-कांग्रेस ने अपनी मजबूत और कमजोर सीटों को लेकर चुनावी रणनीति बना ली है।

जयपुरApr 10, 2024 / 07:58 am

Lokendra Sainger

bjp-congress

bjp-congress

Rajasthan Loksabha Election 2024 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में 9 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में दोनों दल भाजपा-कांग्रेस ने अपनी मजबूत और कमजोर सीटों को लेकर चुनावी रणनीति बना ली है। पूरी 25 के टारगेट वाली भाजपा मजबूत सीटों के साथ कमजोर सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है। वहीं कांग्रेस उन सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है जिन पर वह अपनी स्थिति मजबूत मान रही है। पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रेल को मतदान होगा। भाजपा इनमें से 9 सीटों पर मजबूत स्थित कांग्रेस 6 सीटों को मजबूत और छह में से 3 पर संघर्ष बता रही है।

 

कांग्रेस-भाजपा चुनाव प्रचार की तेजी के साथ ही बूथ स्तर पर ज्यादा फोकस कर रही है। दोनों ही दलों के नेताओं का मानना है कि बूथ मजबूत होगा तो ही चुनाव जीता जा सकता है। इसके लिए बूथ स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कामकाज की समीक्षा की जा रही है। इसके अलावा भाजपा में लोगों का समर्थन पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का घर-घर पत्र बांट रही है, तो कांग्रेस ने गारंटी पत्र बांटना शुरू कर दिया है।

 

भाजपा पहले चरण की चूरू, झुंझुनूं और दौसा को पार्टी टक्कर में मान कर चल रही है। चूरू में पार्टी के लिए जातिगत समीकरण साधने के अलावा अन्य वोटों को भी साधना है। यहां पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा भी करवाई जा चुकी है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को भी यहीं तैनात कर रखा है।

इसके अलावा झुंझुनूं और दौसा में भी पार्टी मान कर चल रही है कि टक्कर हो सकती है। झुंझूनूं लोकसभा के लिए भी पीएम चूरू में ही सभा कर चुके हैं। राजनाथ सिंह भी सभा कर चुके हैं। बारह अप्रेल को दौसा में सामान्य वर्ग के वोटों को साधने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का शहर में रोड शो करवाया जा रहा है। सीएम और किरोड़ी लाल मीना ने भी दौसा सीट पर विशेष नजर बनाई है।

यहां स्थिति मजबूत– श्रीगंगानगर, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली- धौलपुर, नागौर।

यहां टक्कर– चूरू, झुंझुनूं, दौसा

 

लोकसभा चुनाव में लगातार दो बार से सभी 25 सीटों पर हार का सामना करती आ रही कांग्रेस इस बार खाता खोलने को लेकर आतुर है। इसलिए कांग्रेस मजबूत सीटों पर ही ज्यादा ध्यान देने की रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस ने दो सीटों पर गठबंधन भी किया है। इनमें से आरएलपी के गठबंधन वाली सीट नागौर पर पार्टी अपनी अच्छी स्थिति मानकर चल रही है।

इसके अलावा चूरू, झुंझुनूं, दौसा, श्रीगंगानगर, भरतपुर की सीटों को पार्टी ए श्रेणी में मान रही है। सूत्रों के मुताबिक मजबूत सीटों को लेकर ही पार्टी बड़े नेताओं के दौरे के साथ क्षेत्रीय नेताओं को डिमांड के अनुसार प्रचार के लिए भेज रही है। बाबाओं और धार्मिक नेताओं को लेकर भी यहां सभाएं व प्रचार कराया जा रहा है। इनमें से कुछ सीटों पर जल्दी रोड-शो भी कराए जाएंगे।

यहां मजबूत– चूरू, झुंझुनूं, दौसा, श्रीगंगानगर, भरतपुर, नागौर।

यहां टक्कर– बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण जयपुर, अलवर, करौली- धौलपुर।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 25 में से 2 पर त्रिकोणीय और 23 पर सीधी टक्कर, ये 6 MLA बनेंगे MP?

Hindi News / Jaipur / Loksabha Election 2024: BJP का 3 कमजोर सीटों पर तो कांग्रेस का 6 मजबूत पर फोकस, जानें वो कौनसी सीट?

ट्रेंडिंग वीडियो