scriptBisalpur Dam: बीसलपुर से पानी की आपूर्ति को जलदाय विभाग ने बढ़ाया, कटौती को किया कम | Bisalpur system water supply increased after Bisalpur dam water level increased | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam: बीसलपुर से पानी की आपूर्ति को जलदाय विभाग ने बढ़ाया, कटौती को किया कम

बीसलपुर बांध में जलस्तर बढ़ने के बाद जलदाय विभाग ने पानी आपूर्ति बढ़ा दी है। इससे पहले विभाग ने प्रतिदिन 2 करोड़ लीटर की कटौती शुरू की थी।

जयपुरAug 29, 2024 / 07:06 pm

Suman Saurabh

Bisalpur system water supply increased after Bisalpur dam water level increased

Bisalpur dam

बीसलपुर बांध में जयपुर शहर की डेढ़ साल तक की पेयजल जरूरतों के लिए पानी आ गया है। ऐसे में अब जलदाय विभाग ने भी बीसलपुर सिस्टम से की जा रही पानी की कटौती को कम करने की तैयारी कर ली है। एक अगस्त से प्रतिदिन दो करोड़ लीटर पानी की कटौती की जा रही थी, जिसे बुधवार से एक करोड़ लीटर कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने बताया कि बीसलपुर बांध के घटते जल स्तर को देखते हुए एक अगस्त से शहर को मिलने वाले पानी में प्रतिदिन 2 करोड़ लीटर की कटौती शुरू की थी।

कटौती से यहां पड़ा अधिक असर

कटौती का सबसे ज्यादा असर परकोटा क्षेत्र पर पड़ा और सप्लाई समय 20 मिनट तक कम हो गया। कई इलाकों में लो प्रेशर से पानी की समस्याएं सामने आ रही थी। एक सप्ताह बाद फिर पानी कटौती समीक्षा करेंगे और पहले की शहर में लगभग 54 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई करेंगे क्योंकि अक्टूबर से पृथ्वीराज नगर फेज- 1 और जगतपुरा फेज-2 में पानी सप्लाई का दायरा बढ़ेगा।

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam: बीसलपुर से पानी की आपूर्ति को जलदाय विभाग ने बढ़ाया, कटौती को किया कम

ट्रेंडिंग वीडियो