इसी तरह से सांभर-नरेना पंप हाउस से लाभान्वित 255 गांव तथा फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर कस्बों में 19 मार्च को रात 11.30 बजे से 22 मार्च रात्रि 11.30 बजे तक 72 घंटे पानी की सप्लाई नहीं होगी। शर्मा ने बताया कि 117 किमी तक बिछी पाइप लाइन में 17 जगह लीकेज हैं और सप्लाई के दौरान लंबे समय से पानी व्यर्थ बह रहा था। पाइप लाइन के रख -रखाव के बाद प्रतिदिन 40 लाख लीटर से ज्यादा पानी की बचत होगी।
2000 Rupees Note Exchange : अब भी बदल सकते हैं दो हजार के नोट, बस करना होगा ये काम
शटडाउन के दौरान प्रभावित गांवों में टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति हाेगी। वहीं मालपुरा-मोर पंप हाउस से लाभान्वित 134 गांवों में भी 19 मार्च की रात 11.30 बजे से 21 मार्च रात्रि 11.30 बजे तक 48 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। लोगों से अपील है कि वे अपनी जरूरत का पेयजल एकत्रित कर करके रखें।