जयपुर। राजधानी जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में पानी की लगातार हो रही आवक ने शहर में आगामी गर्मियों में संभावित पेयजल संकट को फिलहाल टाल दिया है। बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है और पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर पानी की आवक बढ़ने से अब 312.73 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। हालांकि अब भी बांध कुल जलजभराव क्षमता से दूर है लेकिन जिस रफ्तार से बांध में पानी पहुंच रहा है उसके चलते इस बार बांध छलकने की उम्मीद है।
मालूम हो बीसलपुर बांध से जयपुर समेत टोंक, दौसा, अजमेर, दूदू जिलों में रोजाना करोड़ों लीटर जलापूर्ति होती है। बांध में भीलवाड़ा, चित्तौड़, टोंक, अजमेर और राजसमंद जिले में हुई बारिश का पानी त्रिवेणी से होकर पहुंचता है। पिछले सप्ताहभर से बांध में पानी की आवक की रफ्तार तेजी से बढ़ी है और रोजाना औसतन 10 सेंटीमीटर से ज्यादा बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और आज सुबह बांध का जलस्तर 312.73 आरएल मीटर रिकॉर्ड किया गया है। त्रिवेणी में पानी का बहाव पिछले दो दिन की तुलना में करीब 20 सेंटीमीटर घटा है लेकिन फिर भी बांध में पानी की आवक निरंतर होने पर इस बार बांध के ओवरफ्लो होने की उम्मीद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जताई है।
सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है और आगामी दिनों में बांध के ओवरफ्लो होने की संभावना है। ऐसे में ओवरफ्लो को देखते हुए बांध के गेट खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।