जयपुर। बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी की रफ्तार अब धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही है। ऐसे में बांध में पानी भी कम आ रहा है। इधर बीसलपुर परियोजना के अधिकारियों ने पानी की तेज आवक के चलते फिलहाल बांध के छह गेट खोल रखे हैं। पहले ये गेट तीन-तीन मीटर तक खोले थे। इसके बाद गेट की हाइट धीरे-धीरे कम करते जा रहे हैं। त्रिवेणी नदी का गेज यदि धीरे-धीरे कम होता गया तो बीसलपुर बांध के एक-दो गेटों को बंद करने का निर्णय भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़े : Holiday : हनुमान जी के भक्तों के लिए 10 सितम्बर को पूर्ण अवकाश, स्कूल व सरकारी कार्यालय रहेंगे बंदपहले दो, फिर चार और फिर खोले छह गेट बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। शुक्रवार सुबह 11 बजे तक बांध पूरी तरह से लबालब हो गया। इसके चलते बांध प्रशासन ेने सबसे पहले दो गेट एक-एक मीटर की हाइट पर खोले थे। इसके बाद शाम को चार और अगले दिन छह गेट खोल दिए। इधर त्रिवेणी का गेज लगातार बढ़ता गया। त्रिवेणी 4.30 मीटर गेज के साथ बहने लगी। इसके बार बीसलपुर बांध परियोजना के अधिकारियों ने छह ों गेटों की हाइट दो से तीन मीटर तक बढ़ा दी।
यह भी पढ़े : Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाशइधर त्रिवेणी का गेज हुआ कम तो उधर गेट की हाइट घट रही त्रिवेणी का गेज रविवार को 3.70 मीटर के आस-पास चल रहा है। इसके चलते रविवार दोपहर को बांध के छह गेट 0.50 से 1.00 मीटर तक खोले गए हैं। लेकिन अब त्रिवेणी का गेज यदि बढ़ता है तो इन छहों गेटों में से किसी एक-दो गेटों की हाइट बढ़ा दी जाएगी, यदि नदी का गेज कम होता है तो बांध के एक-दो गेट बंद भी किए जाएंगे। फिलहाल बांध के छहों गेटों से 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।