scriptBisalpur Dam: किस तकनीक से पीने लायक बनता है बीसलपुर का पानी? हर महीने 25 से 30 लाख आता है खर्च | Bisalpur Dam technology the water becomes potable 25 to 30 lakhs are spent every month | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam: किस तकनीक से पीने लायक बनता है बीसलपुर का पानी? हर महीने 25 से 30 लाख आता है खर्च

Jaipur News: बीसलपुर बांध के पानी को शहर की 50 लाख की आबादी के पीने लायक बनाने के लिए हर महीने 25 से 30 लाख का खर्चा आता है। जानें किस तकनीक से शुद्धिकरण होता है …

जयपुरSep 19, 2024 / 09:36 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के बीसलपुर बांध के पानी को शहर की 50 लाख की आबादी के पीने लायक बनाने के लिए बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों हाईटेक तकनीक अपना रहे हैं। प्रोजेक्ट के इंजीनियर पानी शुद्धिकरण के लिए परंपरागत तकनीक की जगह रिसीविंग चैंबर से लेकर पानी प्लांट के स्वच्छ जलाशय में पहुंचने तक हाईटेक ट्रिपल फिल्टर तकनीक काम में ले रहे हैं।
ट्रिपल फिल्टर तकनीक से पानी के शुद्धिकरण पर प्रतिमाह 25 से 30 लाख रुपए का खर्चा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सूरजपुरा फिल्टर प्लांट पर अभी पानी को ट्रिपल फिल्टर किया जा रहा है। जल्द ही प्लांट पर 216 एमएलडी क्षमता का टयूब सेटलर तकनीक पर आधारित नया फिल्टर प्लांट शुरू करने की तैयारी है। ऐसे में जयपुर के लिए सप्लाई हो रहे पानी की गुणवत्ता में और सुधार आएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में कब खत्म होगा बारिश का दौर? IMD ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी; आज इन जिलों में बारिश!

यों समझें ट्रिपल फिल्टर तकनीक को

रिसीविंग चैंबर– बांध से पानी यहां एकत्र किया जाता है और फिर यहां केमिकल डोजिंग होती है और पहले चरण में पानी फिल्टर हो जाता है।

पल्सेटर यूनिट-रिसीविंग चैंबर से पानी यहां आता है और फिल्टर होता है। यहां पानी में मिली मिट्टी व अन्य तरह की गंदगी साफ हो जाती है।
फिल्टर बेड– यहां पानी का रंग, पीएच (लवण), टीडीएस (ठोस अवयव) व शुद्धता के अन्य मानक फिल्ट्रेशन के माध्यम से निर्धारित किए जाते हैं।

क्लोरीनेशन– फिल्टर बेड से पानी स्वच्छ जलाशय में पहुंचता है और यहां पानी का क्लोरीनेशन किया जाता है जिससे पानी 100 प्रतिशत शुद्ध हो जाए।
प्रत्येक दो घंटे में जांच-पानी में रंग, टीडीएस, मैलापन, क्लोरीनेशन और बैक्टीरिया के मानकों की जांच होती है।

बालावाला– सूरजपुरा प्लांट से पानी जयपुर के बालावाला पंप हाउस पहुंचने के बाद फिर से क्लोरीनेशन किया जाता है जिससे पानी की शुद्धता कोई कमी नहीं हो।

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं- अमिताभ शर्मा

बीसलपुर सिस्टम से शहर के लिए सप्लाई किए जा रहे पानी से की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो सकता। हम पल्सेटर तकनीक से कई स्तरों पर पानी का शुद्धिकरण कर रहे हैं। यह भी कोशिश कर रहे हैं कि शुद्धिकरण के लिए नई तकनीक काम में लें।- अमिताभ शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जयपुर

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam: किस तकनीक से पीने लायक बनता है बीसलपुर का पानी? हर महीने 25 से 30 लाख आता है खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो