15 अगस्त: सुबह छह बजे तक-312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: सुबह छह बजे तक-312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: सुबह छह बजे तक-313.09 आरएल मीटर गेट खोलने से पहले होंगे ये तीन प्रमुख काम
1-जैसे ही बांध के गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी, उससे पहले आस-पास के गांवों में मौखिक तौर पर सूचना दी जाएगी।
2-बांध पर सायरन बजाया जाएगा। ताकि आस-पास के इलाके के लोग अलर्ट हो जाएं।
3-डेम के आस-पास के लोगों और वाहनों का हटाया जाएगा।
बांध में इस समय त्रिवेणी नदी से पानी की आवक जारी है। पिछले कुछ समय से त्रिवेणी नदी तीन मीटर से बह रही थी। वहीं अब त्रिवेणी नदी से बहाव कुछ कम हुआ है। शुक्रवार रात जहां दस बजे तक इसका बहाव 3 मीटर था, वहीं शनिवार सुबह छह बजे के यह 2.90 मीटर पर बह रही है।