इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले में बनास नदी पर स्थित बांध के जल भराव में सहायक त्रिवेणी का गेज लगातार घटकर 4 मीटर रह गया है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान 46 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बांध के केचमेंट एरिया से हो रही पानी की आवक को दुखते हुए बीसलपुर बांध के गेट आज रात या रविवार सुबह तक खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी की जा सकती है।
बांध के कैचमेंट एरिया व जलभराव क्षेत्र में पड़ने वाले राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर व टोंक जिले में हो रही झमाझम बारिश के चलते बांध का गेज कुल जलभराव 315.50 आरएल मीटर के करीब पहुंच गया है। 2016 में बीसलपुर बांध के गेट खोले गए थे। 2018 में बीसलपुर बांध में 310.26 आरएल मीटर पानी आया था।
जानें बांध के बारे में सब कुछ
— समुद्र तल से उंचाई 315.50 मीटर
— बांध की गहराई 20.5 मीटर, 7 मीटर तक मिट्टी—गाद
— 38 टीएमसी पानी स्टोरेज क्षमता है कुल
— 33 टीएमसी लाइव स्टोरेज क्षमता
— 8 टीएमसी सिंचाई के लिए
अभी कहां-कितना पानी सप्लाई…
— जयपुर शहर में बांध से हर दिन 335 एमएलडी पानी लिया जा रहा है। मालपुरा व दूदू के 600 गांवों व सात कस्बों में 300 एमएलडी पानी।
— अजमेर शहर, नसीराबाद, किशनगढ़, केकड़ी, ब्यावर, पुष्कर, विजयनगर सहित अन्य जगह दो से तीन दिन में 250 एमएलडी पानी सप्लाई कर रहे हैं।
— टोंक, देवली, उनियारा व इससे जुड़े इलाकों में 17 एमएलडी पानी।