scriptBisalpur Dam Latest Update: त्रिवेणी नदी की यही रफ्तार रही तो खोलने पड़ जाएंगे बीसलपुर बांध के और भी गेट | Bisalpur Dam Latest Update: If the speed of Triveni river remains the same then more gates of Bisalpur dam will have to be opened | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam Latest Update: त्रिवेणी नदी की यही रफ्तार रही तो खोलने पड़ जाएंगे बीसलपुर बांध के और भी गेट

Bisalpur Dam : बीसलपुर निर्माण से लेकर अब तक बांध के सभी गेट एक बार भी नहीं खुले थे। वर्ष 2019 में जरुर बांध के 18 में से 17 गेटोंं को खोला गया था। वर्तमान में बांध के छह गेट खुले हुए हैं।

जयपुरSep 07, 2024 / 03:12 pm

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध इस समय लबालब है। शुक्रवार को दो गेट खोले गए। लेकिन त्रिवेणी नदी में बहाव तेज होने के कारण गेटों संख्या अब दो से बढ़ाकर छह तक कर दी है। यह सभी छहों गेट दो से तीन मीटर की हाइट से खुले हुए हैं। त्रिवेणी नदी का गेज अब भी तेजी से चल रहा है। यही रफ्तार रही तो आज शाम तक बीसलपुर बांध के और भी गेट खोले जा सकते हैं।
त्रिवेणी अपने पूरे यौवन पर
त्रिवेणी नदी इस समय अपने पूरे यौवन पर है। त्रिवेणी नदी का गेज शनिवार सुबह से ही 4.30 मीटर चल रहा है। जो इस मानसून का दूसरी बार सर्वाधिक है। त्रिवेणी का यही गेज 25 अगस्त को भी रहा था। त्रिवेणी के बढ़ते गेज के चलते बीसलपुर के गेटों को खोलने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
यह भी पढें : Bisalpur Dam : त्रिवेणी नदी में फिर उफान, इस बार तोड़ डाला अपना ही रेकॉर्ड

क्या खुल पाएंगे बांध के सभी गेट !
बीसलपुर निर्माण से लेकर अब तक बांध के सभी गेट एक बार भी नहीं खुले थे। वर्ष 2019 में जरुर बांध के 18 में से 17 गेटोंं को खोला गया था। वर्तमान में बांध के छह गेट खुले हुए हैं। बारिश का सीजन अभी चल रहा है। त्रिवेणी का गेज यदि 5 मीटर को भी क्रॉस कर जाता है तो बांध के सभी गेटों को खोलने पर विचार हो सकता है।
96 हजार क्यूसिक पानी की निकासी
इस समय बांध से करीब एक लाख क्यूसिक पानी की निकासी हो रही है। बांध के सात, आठ, नौ, दस, ग्यारह व बारह नम्बर के गेट खोलकर 96 हजार क्यूसिक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।
यह भी पढें : Bisalpur Dam Latest Update:: त्रिवेणी नदी उफान के चलते बीसलपुर बांध के खोले अब 6 गेट

त्रिवेणी की रफ्तार-जानें एक नजर में
25 अगस्त-4.30 मीट
1 सितम्बर-2.80 मीटर
2 सितम्बर-2.90 मीटर
3 सितम्बर-3.00 मीटर
4 सितम्बर-3.10-3.50 मीटर
5 सितम्बर- 4.10 से 4.20 मीटर
6 सितम्बर-4.20 मीटर तक
7 सितम्बर-4.30 मीटर (सुबह से ही…)

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam Latest Update: त्रिवेणी नदी की यही रफ्तार रही तो खोलने पड़ जाएंगे बीसलपुर बांध के और भी गेट

ट्रेंडिंग वीडियो