त्रिवेणी नदी इस समय अपने पूरे यौवन पर है। त्रिवेणी नदी का गेज शनिवार सुबह से ही 4.30 मीटर चल रहा है। जो इस मानसून का दूसरी बार सर्वाधिक है। त्रिवेणी का यही गेज 25 अगस्त को भी रहा था। त्रिवेणी के बढ़ते गेज के चलते बीसलपुर के गेटों को खोलने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
बीसलपुर निर्माण से लेकर अब तक बांध के सभी गेट एक बार भी नहीं खुले थे। वर्ष 2019 में जरुर बांध के 18 में से 17 गेटोंं को खोला गया था। वर्तमान में बांध के छह गेट खुले हुए हैं। बारिश का सीजन अभी चल रहा है। त्रिवेणी का गेज यदि 5 मीटर को भी क्रॉस कर जाता है तो बांध के सभी गेटों को खोलने पर विचार हो सकता है।
इस समय बांध से करीब एक लाख क्यूसिक पानी की निकासी हो रही है। बांध के सात, आठ, नौ, दस, ग्यारह व बारह नम्बर के गेट खोलकर 96 हजार क्यूसिक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।
25 अगस्त-4.30 मीटर
1 सितम्बर-2.80 मीटर
2 सितम्बर-2.90 मीटर
3 सितम्बर-3.00 मीटर
4 सितम्बर-3.10-3.50 मीटर
5 सितम्बर- 4.10 से 4.20 मीटर
6 सितम्बर-4.20 मीटर तक
7 सितम्बर-4.30 मीटर (सुबह से ही…)