जयपुर

बीसलपुर बांध लबालब, शनिवार सुबह तक कुल 5.7 टीएमसी पानी की हुई निकासी

जयपुर समेत अन्य जिलों में पांच महीने से अधिक समय के लिए हो सकती थी जलापूर्ति

जयपुरSep 03, 2022 / 09:28 am

MOHIT SHARMA

Bisalpur Updates: बीसलपुर बांध छलकने से 180 सेमी दूर

जयपुर.एक करोड़ से अधिक आबादी की पेयजल आपूर्ति करने वाला बीसलपुर बांध पूरी तरह से बीते महीने लबालब हो चुका है। बांध का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर पर स्थिर रखते हुए अधिशेष पानी को लगातार एक गेट खोलकर निकाला जा रहा है। बीसलपुर बांध परियोजना के अधिकारियों के मुताबिक बांध के गेट नंबर 9 को आधा मीटर खोलकर छह हजार क्यूसेक प्रतिसैकंड पानी की निकासी जारी है। ऐसे में शेष पानी को लगातार बनास में छोड़ा जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि बनास के आसपास की जगह जलमग्न हो चुकी है। वहीं पानी व्यर्थ बह रहा है। अधिकारियों के मुताबिक भीलवाड़ा, चित्तौड़ सहित आसपास की जगहों पर हुई बारिश से लगातार बांध में पानी की आवक जारी है।
अब तक कुल इतने पानी की निकासी
बीते दस दिनों में बांध के लबालब होने के बाद अब तक कुल 5.7 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक जयपुर सहित तीन जिलों में इस पानी से पांच महीने तक पानी की जलापूर्ति हो सकती थी। शेष पानी को फिलहाल बनास में छोड़ा जा रहा है। वहीं त्रिवेणी गेज 3.40 मीटर दर्ज किया गया है। स्काडा सिस्टम से लैस बीसलपुर बांध में पानी की आवक राजसमंद, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर व टोंक जिले से होती है जिसे कैचमेंट एरिया माना गया है।
यहां से आता है पानी
बांध परियोजना के अभियंताओं के अनुसार बांध में पानी की मुख्य आवक चित्तौडगढ़ व भीलवाड़ा जिलों से होना माना जाता है। जिसमें बनास नदी मुख्य आवक का स्रोत है। वहीं खारी व डाई नदियां भी पानी के भराव में सहायक है। बनास नदी में बीसलपुर बांध से पूर्व मातृकुंडिया, गोवटा, कोठारी, जैतपुरा मुख्य बांध है। ऐसे में बांध के लबालब होने के बाद लगातार सैर सपाटे के लिए जयपुर, अजमेर सहित आसपास के लोगों ने घूमने के लिए नया पिकनिक स्पाट बना हुआ है। इस बीच कई जगहों पर आमजन खतरे के बीच सैल्फी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर बांध लबालब, शनिवार सुबह तक कुल 5.7 टीएमसी पानी की हुई निकासी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.