बांध के गेट खोलने को लेकर सभी तैयारियां पूरी ( Bisalpur Dam Water Level )
बांध के गेट खोलने को लेकर बीसलपुर बांध परियोजना ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बंपर पानी की आवक को देखते हुए आज रात या फिर कल सुबह तक बांध के गेट खोलकर बनास में पानी की निकासी की जा सकती है। बीसलपुर बांध परियोजना के सहायक अभियंता मनीष बंसल के अनुसार बीसलपुर बांध का गेज शनिवार सुबह तक 314 आरएल मीटर पार कर गया है। जिसमें 27.184 टीएमसी पानी का भराव हो चुका है जो कुल जलभराव का लगभग 70 फीसदी पानी बांध में भर चुका है।
राजस्थान में आज भी अति भारी बारिश का अलर्ट, अब सेना ने संभाला मोर्चा, कई इलाके जलमग्न
इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले में बनास नदी पर स्थित बांध के जल भराव में सहायक त्रिवेणी का गेज लगातार घटकर शनिवार सुबह 4.50 गेज दर्ज किया गया है। लेकिन बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 40 एमएम बारिश दर्ज की गई है।