scriptबीसलपुर बांध: हर बार अगस्त में ही छलका, लेकिन इस बार सितम्बर में गेट खुलने की उम्मीद | Bisalpur Dam: Every time it overflows in August, but this time the gate is expected to open in September | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर बांध: हर बार अगस्त में ही छलका, लेकिन इस बार सितम्बर में गेट खुलने की उम्मीद

बीसलपुर बांध अब तक छह बार लबालब हुआ है। हर बार अगस्त में इसके गेट खुले हैं। लेकिन इस बार बांध के सितम्बर में छलकने की उम्मीद लग रही है।

जयपुरAug 29, 2024 / 03:54 pm

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध के लबालब होने की उम्मीदें “कभी खुशी कभी गम” की तरह हो रही है। बांध में कभी अचानक से पानी की अच्छी खासी आवक शुरू हो जाती है। इसके बाद बांध में पानी की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। बांध अब तक छह बार लबालब हुआ है। इसके गेट हर बार अगस्त माह में ही खुले हैं। लेकिन इस बार यदि बांध लबालब होता है तो पहली बार ऐसा होगा कि बांध के गेट सितम्बर माह में खोले जाएंगे।
अब भी गेट खुलने की उम्मीदें बरकरार
बीसलपुर बांध अब केवल एक मीटर से कुछ अधिक ही खाली रहा है। 29 अगस्त दोपहर 4 बजे तक की बात की जाए तो बांध में 314.42 आरएल मीटर पानी आ चुका है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में बांध अब केवल 1.08 आरएल मीटर ही खाली बचा है। त्रिवेणी नदी का बहाव फिलहाल तीन मीटर गेज के आसपास चल रहा है। ऐसे में बांध में पानी की आवक की रफ्तार धीमी जरुर पड़ी है। लेकिन सितम्बर माह के पहले सप्ताह में मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में मानसून सक्रिय हुआ तो बीसलपुर बांध के सितम्बर माह के पहले सप्ताह में गेट खुलने की पूरी संभावना है।
हर बार अगस्त में छलका बीसलपुर: जानिए कब-कब लबालब हुआ बीसलपुर बांध

18 अगस्त 2004
25 अगस्त 2006
19 अगस्त 2014
10 अगस्त 2016
19 अगस्त 2019
26 अगस्त 2022

यह भी पढें : राजस्थान में शिक्षकों के फिलहाल नहीं होंगे तबादले, कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर को लेकर यह हुआ निर्णय

Hindi News/ Jaipur / बीसलपुर बांध: हर बार अगस्त में ही छलका, लेकिन इस बार सितम्बर में गेट खुलने की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो