बांध परियोजना ( Bisalpur Bandh Pariyojana ) के अधिशासी अभियंता आरसी कटारा ने बताया कि बांध का गेज शनिवार रात 8 बजे 307.12 आरएल मीटर दर्ज किया गया था। ये रविवार सुबह 8 बजे तक 17 सेमी की बढ़ोतरी के साथ ही 307.29 आरएल मीटर दर्ज किया गया था।
बांध में दौड़ रही अवैध नाव
प्रजनन को लेकर एक तरफ मत्स्य विभाग की ओर से राज्य के सभी छोटे बड़े तालाबों और बांधों में मछली शिकार पर पूर्णतया रोक लगी हुई है, लेकिन विभाग तथा परियोजना के अभियंताओं की अनदेखी के चलते बीसलपुर बांध मेंं धड़ल्ले से मछली का शिकार जारी है। मत्स्य विकास अधिकारी राकेश देव का कहना है कि मत्स्य विभाग की ओर से गश्त जारी है। शिकार बंद करवाने के लिए कार्रवाई करेंगे।
राजस्थान में यहां मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके, आज यहां भारी बारिश की संभावना, सतर्क रहने के निर्देश
ऐसे बरसे कि सडक़ें हुईं लबालब, लेकिन बारिश दर्ज नहीं हुई ( rain in jaipur )
राजधानी में बारिश का दौर लगातार में चल रहा है। रविवार को भी गुलाबी नगरी मेें छितराई बारिश हुई। हालांकि पूरे शहर में बारिश नहीं हुई। दोपहर बाद शाम साढ़े चार बजे अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर शुरू हुआ। राजधानी के अजमेर रोड, भांकरोटा, वैशाली नगर, गोनेर रोड, निवारू रोड, 200 फीट बायपास, खातीपुरा आदि इलाकों में करीब एक घंटे बारिश हुई। इससे सडक़ें लबालब हो गई। इधर सांगानेर और कलक्ट्रेट में बारिश नहीं होने के कारण बारिश रिकॉर्ड ही नहीं हुई। आज सात जिलों में बारिश की संभावना है।