scriptप्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी: बीसलपुर बांध का गेज 307.45 आरएल मीटर हुआ, पानी की आवक जारी | Bisalpur Bandh : Bisalpur Dam Water Level, Heavy Rain in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी: बीसलपुर बांध का गेज 307.45 आरएल मीटर हुआ, पानी की आवक जारी

Bisalpur Bandh : राजस्थान में लगातार हो रही मूलसलाधार बारिश ( Heavy Rain in Rajasthan ) के चलते राजस्थान के बड़े बांधों में शामिल बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam ) में पानी की आवक लगातार जारी है…

जयपुरAug 05, 2019 / 09:56 am

dinesh

Bisalpur dam: only 2.25 tmc water in dam less then 10 of capacity

Bisalpur: भरवा क्षमता का दस प्रतिशत पानी भी नहीं बचा है बांध में

जयपुर। राजस्थान में लगातार हो रही मूलसलाधार बारिश ( heavy rain in rajasthan ) के चलते राजस्थान के बड़े बांधों में शामिल बीसलपुर बांध ( Bisalpur dam ) में पानी की आवक लगातार जारी है। बांध में भी कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से पानी की आवक हो रही है। बांध में आने वाली प्रमुख नदी त्रिवेणी और सहायक नदियों में लगातार पानी की आवक से बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। बारिश के चलते पानी की आवक ने जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिलों में अगले सवा तीन महीने लायक पानी का बंदोबस्त कर दिया है। रविवार की बीती शाम बांध का जलस्तर 307.26 आरएल मीटर दर्ज हुआ था जो सोमवार सुबह 6 बजे तक 12 घंटे में 19 सेंटीमीटर बढक़र 307.45 आरएल मीटर रेकॉर्ड किया गया है। आज सुबह तक बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में 11, मोतीसागर 15 और देवली में 16 मिमी बारिश मापी गई वहीं त्रिवेणी 1.70 मीटर उंचाई पर बहने पर बांध के जलस्तर में तेजी आई है।

 

बांध परियोजना ( Bisalpur Bandh Pariyojana ) के अधिशासी अभियंता आरसी कटारा ने बताया कि बांध का गेज शनिवार रात 8 बजे 307.12 आरएल मीटर दर्ज किया गया था। ये रविवार सुबह 8 बजे तक 17 सेमी की बढ़ोतरी के साथ ही 307.29 आरएल मीटर दर्ज किया गया था।

 

बांध में दौड़ रही अवैध नाव
प्रजनन को लेकर एक तरफ मत्स्य विभाग की ओर से राज्य के सभी छोटे बड़े तालाबों और बांधों में मछली शिकार पर पूर्णतया रोक लगी हुई है, लेकिन विभाग तथा परियोजना के अभियंताओं की अनदेखी के चलते बीसलपुर बांध मेंं धड़ल्ले से मछली का शिकार जारी है। मत्स्य विकास अधिकारी राकेश देव का कहना है कि मत्स्य विभाग की ओर से गश्त जारी है। शिकार बंद करवाने के लिए कार्रवाई करेंगे।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके, आज यहां भारी बारिश की संभावना, सतर्क रहने के निर्देश

 

ऐसे बरसे कि सडक़ें हुईं लबालब, लेकिन बारिश दर्ज नहीं हुई ( rain in jaipur )
राजधानी में बारिश का दौर लगातार में चल रहा है। रविवार को भी गुलाबी नगरी मेें छितराई बारिश हुई। हालांकि पूरे शहर में बारिश नहीं हुई। दोपहर बाद शाम साढ़े चार बजे अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर शुरू हुआ। राजधानी के अजमेर रोड, भांकरोटा, वैशाली नगर, गोनेर रोड, निवारू रोड, 200 फीट बायपास, खातीपुरा आदि इलाकों में करीब एक घंटे बारिश हुई। इससे सडक़ें लबालब हो गई। इधर सांगानेर और कलक्ट्रेट में बारिश नहीं होने के कारण बारिश रिकॉर्ड ही नहीं हुई। आज सात जिलों में बारिश की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी: बीसलपुर बांध का गेज 307.45 आरएल मीटर हुआ, पानी की आवक जारी

ट्रेंडिंग वीडियो