scriptBiparjoy Cyclone News: राजस्थान में तूफानी असर, 450 लोगों को किया दूसरी जगह शिफ्ट, सेना अलर्ट मोड पर | Biparjoy Cyclone | Patrika News
जयपुर

Biparjoy Cyclone News: राजस्थान में तूफानी असर, 450 लोगों को किया दूसरी जगह शिफ्ट, सेना अलर्ट मोड पर

देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खासा असर देखा जा रहा है।

जयपुरJun 16, 2023 / 09:27 am

Manish Chaturvedi

biparjoy_tufan.jpg

जयपुर। देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खासा असर देखा जा रहा है। गुजरात में सबसे ज्यादा तूफान का असर देखा रहा है। राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर व अजमेर संभाग में तूफान का असर देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। ऐसे में इन इलाकों में सेना व सिविल डिफेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान की राजस्थान में एंट्री डिप्रेशन के रूप में पाकिस्तान-गुजरात की सीमा के पास बाड़मेर से होना बताया है। जो शुक्रवार देर शाम तक बालोतरा, जोधपुर की सीमा तक आकर कमजोर पड़ सकता है। इस तूफान के प्रभाव से राजस्थान के 5 जिलों में अति भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कुल जिलों में 8 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है।

राज्य सरकार ने चक्रवाती तूफान को देखते हुए इसके प्रभाव में आने वाले जिलों में महंगाई राहत कैंप स्थगित करने के निर्देश संबंधित जिला कलेक्टरों को दिए हैं। आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुशील कुमार कुलहरी ने बताया कि 16 एवं 17 जून को चक्रवाती तूफान बिपोर्जोय के कारण राज्य के कई जिलों में तेज गति की हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनजर जिला कलेक्टरों को आमजन की सुरक्षा को देखते हुए आवश्यकतानुसार महंगाई राहत कैम्पों को स्थगित करने के लिए उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में कलक्टर प्रभावित इलाकों में महंगाई राहत कैंपों को निरस्त कर सकते है। जिससे आमजन तूफान के बीच कैंपों में नहीं पहुंचे। और किसी तरीके से कोई भी नुकसान नहीं हो।

जोधपुर संभाग में स्थगित लम्पी सहायता कार्यक्रम…

तूफान के मद्देनजर जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर एवं जोधपुर जिला मुख्यालयों तथा सांचौर एवं बालोतरा मुख्यालयों पर शुक्रवार को होने वाले लम्पी सहायता कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। संभाग के पाली जिला मुख्यालय और फलौदी मुख्यालय पर यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगा।
आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुशील कुमार कुलहरी ने बताया कि कार्यक्रम स्थगित होने वाले क्षेत्रों के पात्र पशुपालकों के खातों में लंपी सहायता की राशि शुक्रवार को ही सीधे स्थानांतरित कर दी जाएगी। बीकानेर एवं उदयपुर संभाग में लम्पी सहायता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

बाड़मेर में सेना की 45 जवानों की टुकड़ी मुश्तैद

राजस्थान में तूफान का सबसे ज्यादा असर बाड़मेर व पूर्वी राजस्थान में देखा जा रहा है। बिपरजॉय तूफान को लेकर बाड़मेर में अलर्ट के साथ ही लोगों में सुरक्षा को लेकर मुश्तैदी नजर आई। बाड़मेर में सेना की 45 जवानों की टीम और सिविल डिफेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बाड़मेर जिले के चौहटन, रामसर, सेड़वा हाईअलर्टं पर है। यहां पर सेना को मोर्चां संभालने के लिए कहा गया है।

दो दिन बन्द रहेगा विश्वविख्यात राणकपुर जैन मन्दिर

चक्रवाती तूफान को देखते हुए पाली स्थित विश्वविख्यात राणकपुर जैन मंदिर पूर्णतया बन्द रहेगा। इस दौरान अभ्यारण्य सफारी भ्रमण भी नही कर पाएंगे। राणकपुर पेढ़ी प्रबन्धक जसराज गहलोत ने बताया कि गुजरात के बाद बिफरजोय चक्रवाती तूफान के प्रवेश से कोई अनहोनी नही हो,, इसको लेकर प्रशासन ने मन्दिरो, होटल को बंद रखने के निर्देश दिए। इसके मध्यनजर 16 व 17 जून को मंदिर पूर्णतया बंद रहेगा।

450 लोगों को किया गया शिफ्ट

बाड़मेर, जालोर में निचले और जलभराव वाले चिह्नित एरिया में मुनादी करवाकर जगह खाली करने के निर्देश दिए। जैसलमेर के डाबला गांव से 100 परिवार के 450 लोगों को शिफ्ट किया है। तूफान प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने नरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर रुकवा दिए।

जोधपुर में कॉलेजों के पेपर स्थगित किए

जोधपुर में 17 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय प्रशासन से विश्वविद्यालय से अटैच सभी कॉलेजों में 16 और 17 जून को होने वाली लिखित और प्रैक्टिकल एग्जाम को स्थगित कर दिया है। वहीं जोधपुर से बाड़मेर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के संचालन को दो दिन के लिए रोक दिया है। मौसम विभाग ने जोधपुर में 17 जून को अति भारी बारिश होने की आशंका जताते हुए यहां के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि 16 और 18 जून को भी यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

https://youtu.be/ra-Wy-5-kzY

Hindi News / Jaipur / Biparjoy Cyclone News: राजस्थान में तूफानी असर, 450 लोगों को किया दूसरी जगह शिफ्ट, सेना अलर्ट मोड पर

ट्रेंडिंग वीडियो