यहां मचाया आतंक उत्पातियों ने सिद्धार्थनगर के छत्रसालनगर, जेडीपी कॉलेज के पास डी-ब्लॉक और रेलवे कॉलोनी के पीछे डी-ब्लॉक में लक्जरी कार समेत 3 कारों को पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। इसके बाद सिद्धार्थनगर के सरस्वतीनगर पहुंचे उत्पातियों ने पत्थरों से 6 कारों के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद मालवीयनगर सेक्टर 10, 11 और 12 में घूम-घूमकर करीब 8 कारों को निशाना बनाया।
झेलनी पड़ी नाराजगी घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद मुकेश छापौला को भी लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी। लोगों ने कॉलोनी में रोड लाइट नहीं होने को लेकर गुस्सा जताया। सिद्धार्थनगर विकास समिति अध्यक्ष जितेंद्र सोनी ने बताया कि कॉलोनी में रोड लाइट नहीं होने के कारण बदमाश आए दिन उत्पात मचाते हैं। एक दिन पहले ही बाइक सवार बदमाश कॉलोनी में खड़ी 2 कारों में तोडफ़ोड़ कर भाग गए थे।
उत्पाती कैमरे में कैद थानाधिकारी राजेश सोनी ने बताया कि मालवीयनगर सेक्टर 12 में बाइक पर आए 2 उत्पाती पत्थर से गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। हालांकि अंधेरा था इसलिए बदमाशों का हुलिया साफ नहीं दिख रहा है। गाड़ी के नंबर भी नजर नहीं आ रहे हैं।