दरअसल हादसा उस समय हुआ जब बस के पिछले हिस्से का टायर अपने आप ही अलग हो गया और उसके बाद बस बेकाबू होकर पलट गई। सैंथल पुलिस ने बताया कि बस में सवार करीब पच्चीस लोग आगरा के रहने वाले हैं। ये सभी खाटू श्याम जी जा रहे थे। दौसा बाईपास से होकर शाहपुरा तक पहुंचने वाले शाॅर्ट रास्ते से बस खाटू जा रही थी। लेकिन तड़के हादसा हो गया। बस में सवार वेद प्रकाश और गोपाल की मौत हो गई।
जिस समय हादसा हुआ उस समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। चालक समेत करीब आठ से दस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और करीब दस लोगों को मरहम पट्टी की गई है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद बस के नीचे ही कई सवारियां दब गई। जब तक मदद मिल पाती और बस को सीधा किया जाता तब तक दो लोग दम तोड़ चुके थे। अस्पताल में भर्ती करीब दस लोगों में से तीन से चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
आगरा निवासी परिजनों को सवेरे पुलिस ने सूचना दी तो वे दौसा पहुंचे।