राजस्थान बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक बनवारीलाल सैनी को झुंझुनूं, अजीत मेहता को टोंक, हरीश पाटीदार को डूंगरपुर, राकेश जैन को कोटा शहर, प्रेम गोचर को कोटा देहात, सुरेश अग्रवाल को बूंदी, नंदलाल सुमन को बारां और कमल सिखवाल को सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
SI पेपर लीक के आरोपियों को 24 घंटे की भीतर क्यों नहीं किया पेश? कोर्ट ने SOG से मांगा स्पष्टीकरण
इससे पहले 4 मार्च को बीजेपी ने प्रदेश प्रवक्ताओं, पैनलिस्ट और प्रदेश कार्यालय प्रभारी के नामों का ऐलान किया था। सूची के अनुसार 23 नए प्रदेश प्रवक्ता, 14 नए पेनलिस्ट और एक प्रदेश कार्यालय प्रभारी बनाया था। वहीं, एक मार्च को सीपी जोशी ने अपनी नई टीम का ऐलान करते हुए 10 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री, 13 प्रदेश मंत्री, एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष बनाया था। नई टीम में सांसद और विधायकों को भी शामिल किया गया था।