29 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा। इसके बाद 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। एक अप्रैल को शीतला अष्टमी मेले का अवकाश रहेगा। जयपुर जिले में यह अवकाश रहेगा। ऐसे में अब 2 अप्रैल को सरकारी दफ्तरों में काम काज होगा।
इससे पहले होली पर भी सरकारी दफ्तर लगातार दिन बंद रहे। सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहा। 23 मार्च को शनिवार, 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को धुलंडी का अवकाश रहा। फिर 26, 27 और 28 मार्च को सरकारी महकमों में काम हुआ। इसके बाद फिर 29 मार्च से सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। प्रदेश में जयपुर को छोड़कर सभी जिलों में तीन दिन का सरकारी अवकाश होगा। वही जयपुर जिले में एक अप्रैल को भी शीतलाष्टमी की वजह से सरकारी अवकाश रहेगा।