मंत्री मदन दिलावर जोधपुर दौरे से जयपुर लौटे है। आज दिलावर पूर्व आईएएस ललित के पंवार की रिपोर्ट पर बैठक लेंगे। इससे पहले गठित हाई लेवल एक्सपर्ट कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। लेकिन अब कयास है कि मंत्री दिलावर की समीक्षा बैठक के बाद नए जिलों की संख्या घट सकती है। आज होने वाली बैठक में समिति में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।
डिफ्टी सीएम ने इसलिए छोड़ा पद.. बता दें कि डिफ्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने 17 नए जिलों की सब कमेटी के अध्यक्ष पद को स्वेच्छा से छोड़ा है। क्योंकि दूदू भी नए जिलों में शामिल है। ऐसे में दूदू पर भी नए जिलों को हटाने को लेकर तलवार लटक रही है। ऐसे में दूदू की जनता इसे लेकर विरोध कर रही है। वहीं डॉ प्रेमचंद बैरवा भी दूदू के विधायक है। इसलिए उन्होंने स्वेच्छा से इस पद को छोड़ दिया है।
ये बनाए थे नए 17 जिले.. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, डीग, दूद्ध, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम और शाहपुरा बाया नए जिले बनाए थे। इसके साथ ही सीकर, पाली और बांसवाड़ा को संभाग बनाया था। इनकी अधिसूचना जारी कर दी गई थी।