scriptबड़ा निर्णय: पचपदरा रिफाइनरी के पास होगी राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना | Big decision: Rajasthan Petrozone will be established near Pachpadra Refinery | Patrika News
जयपुर

बड़ा निर्णय: पचपदरा रिफाइनरी के पास होगी राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना

Solar Project: सोलर प्रोजेक्ट, नवीन औद्योगिक क्षेत्र तथा पेयजल परियोजना के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी

जयपुरJan 14, 2025 / 09:02 am

rajesh dixit

Rajasthan Panchayati Raj institutions Reorganize Efforts Department issues Guidelines
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने, ऊर्जा और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और युवाओं को रोजगार के अवसर में वृद्धि के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय किया है। शर्मा ने रीको को राजस्थान पेट्रोजोन और औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए, राजस्थान सोलर पार्क डवलपमेंट कंपनी लिमिटेड को सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए तथा चंबल नदी आधारित वृहद् पेयजल योजना के लिए भूमि आंवटन की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने पचपदरा रिफाइनरी के पास राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना करने संबंधी बजट घोषणा को पूरा करते हुए रीको को पचपदरा तहसील (बालोतरा) के ग्राम सिन्धियों की ढाणी में 74.50 हैक्टेयर भूमि और ग्राम खेमाबाबा नगर में 102 हैक्टेयर भूमि के आंवटन की स्वीकृति दी है। इससे रिफाइनरी के पास पेट्रोजोन की स्थापना का कार्य शीघ्र शुरू हो सकेगा।

नवीन औद्योगिक क्षेत्र के यहां भी सरकार ने दी भूमि

शर्मा ने बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत भीलवाडा जिले की जहाजपुर तहसील के ग्राम पीपलून्द में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए भी रीको को 31 हैक्टेयर भूमि आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है।इसके साथ ही उन्होंने 2000 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड को जैसलमेर जिले की तहसील नाचना के ग्राम बोडाना में 4 हजार हेक्टेयर राजकीय भूमि के आवंटन की स्वीकृति दी है।एक अन्य प्रकरण में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत चम्बल नदी आधारित वृहद पेयजल परियोजना चम्बल-सवाईमाधोपुर-करौली-नादौती-गंगापुर सिटी की क्रियान्विति के लिए वाटर रिजर्वेयर बनाने के लिए तहसील मण्डरायल (करौली) के ग्राम पंचौली, दरगवां, फिरोजपुर और मारकाकुआ में 221 हैक्टयर भूमि के आवंटन की स्वीकृति दी गई है।

Hindi News / Jaipur / बड़ा निर्णय: पचपदरा रिफाइनरी के पास होगी राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना

ट्रेंडिंग वीडियो