scriptRailway : इस दिन से वंदेभारत समेत ये 52 ट्रेनें रद्द, 42 ट्रेनों के बदले रूट, यहां देखें लिस्ट | Big Change In Indian Railways For Vande Bharat, Shatabdi and 52 other trains canceled see list here | Patrika News
जयपुर

Railway : इस दिन से वंदेभारत समेत ये 52 ट्रेनें रद्द, 42 ट्रेनों के बदले रूट, यहां देखें लिस्ट

Railway: फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशन के मध्य व फुलेरा यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते 12 से 28 दिसम्बर तक रेलवे ट्रैक बाधित रहेगा। इसे देखते हुए रेलवे ने 52 ट्रेनों को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दिया है।

जयपुरNov 08, 2023 / 12:01 pm

Kirti Verma

railway

Railway: फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशन के मध्य व फुलेरा यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते 12 से 28 दिसम्बर तक रेलवे ट्रैक बाधित रहेगा। इसे देखते हुए रेलवे ने 52 ट्रेनों को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दिया है, जबकि 33 ट्रेनों का संचालन आंशिक रद्द होगा और 42 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी।

इससे सबसे ज्यादा परेशानी पहले से टिकट बुकिंग करवा चुके लोगों को होगी। गौरतलब है कि गत माह भी रेलवे ने यही फरमान जारी किया था, कुछ दिन बाद इस आदेश को रद्द कर दिया था। इससे कई लोगों के पास दो-दो टिकट हो गए थे।

इन 52 ट्रेनों के थमे रहेंगे पहिए
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक 22 दिसम्बर को जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर, 12 से 27 दिसम्बर तक जोधपुर-भोपाल, 13 से 27 तक भोपाल-जोधपुर, 23 दिसम्बर को दरभंगा-दौराई ट्रेन, बाडमेर-मथुरा, 23 से 25 दिसम्बर तक जोधपुर-वाराणसी सिटी, 23 से 26 दिसम्बर तक दिल्ली सराय-उदयपुर, 24 दिसम्बर को दौराई- दरभंगा, गुवाहाटी-उदयपुर, जोधपुर-वाराणसी सिटी, बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा।

इसी प्रकार 24 से 27 दिसम्बर तक जयपुर-रेवाडी़-जयपुर, जयपुर-फुलेरा-जयपुर, जयपुर-मारवाड़ जं.-जयपुर, उदयपुर-दिल्ली सराय, जयपुर-जोधपुर-जयपुर, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर, 24 से 26 तक अजमेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत, उदयपुर-दिल्ली सराय-उदयपुर, 25 दिसम्बर को वाराणसी सिटी-जोधपुर, 26 दिसम्बर को भगत की कोठी-इंदौर, जोधपुर-इंदौर, जोधपुर-वाराणसी सिटी, अजमेर-अमृतसर, बाड़मेर-मथुरा, 27 दिसम्बर को उदयपुर-गुवाहाटी,रेवाडी़-रोहतक, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर, इंदौर-भगत की कोठी, इंदौर-जोधपुर, अजमेर-सियालदाह, बरेली-भुज, जोधपुर-वाराणसी सिटी, साबरमती-दौलतपुर चौक, मदार-रेवाड़ी,मथुरा-बाड़मेर व 25 से 27 दिसम्बर तक अजमेर-जयपुर, वाराणसी सिटी-जोधपुर, अजमेर-अमृतसर, जयपुर-भोपाल, 28 दिसम्बर को रोहतक-रेवाडी़,सियालदाह-अजमेर, बरेली-भुज, वाराणसी सिटी-जोधपुर, दौलतपुर चौक- साबरमती, अजमेर-अमृतसर, रेवाड़ी-फुलेरा, भोपाल-जयपुर ट्रेन का संचालन भी रद्द रहेगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस दृष्टिहीन लड़के ने पहले सीए बनकर सबको चौंकाया, अब एशियन गेम्स में जीता स्वर्ण पदक




42 बदले मार्ग से चलेगी
नई दिल्ली-अजमेर ट्रेन, आगरा फोर्ट-अजमेर-अजमेर, अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर समेत 33 ट्रेन 12 से 28 दिसम्बर के मध्य अलग-अलग अवधि में आंशिक रद्द रहेगी। साथ ही अजमेर-सोलापुर, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस, जैसलमेर-जयपुर गोदाम समेत 42 ट्रेनें 12 से 28 दिसम्बर के मध्य अलग-अलग अवधि में परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।

जयपुर मण्डल के अनाजमंडी रेवाडी़-करनावास आरओबी निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे 8 से 21 दिसम्बर के मध्य अलग-अलग समय में दिल्ली-अहमदाबाद-दिल्ली, अजमेर-किशनगंज-अजमेर, दिल्ली-बाडमेर समेत 13 ट्रेनें रेगुलेट होगी। यह गंतव्य तक देरी से पहुंचेगी। इधर, लखनऊ न्यू-मल्हौर रेलखण्ड में भी ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ढेहर का बालाजी-गोमतीनगर 21 नवंबर व 3 दिसम्बर को व गोमतीनगर-ढेहर का बालाजी ट्रेन 22 नवंबर व 4 दिसम्बर को गोमतीनगर-ऐशबाग स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Hindi News / Jaipur / Railway : इस दिन से वंदेभारत समेत ये 52 ट्रेनें रद्द, 42 ट्रेनों के बदले रूट, यहां देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो