scriptराजस्थान में बजट सत्र से पहले ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 6 IAS अफसरों का तबादला | Big change in bureaucracy before Rajasthan budget session in , 6 IAS officers transferred | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बजट सत्र से पहले ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 6 IAS अफसरों का तबादला

राजस्थान में 3 जुलाई से शुरू होने वाले बजट सत्र से एक दिन पहले ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कार्मिक विभाग ने मंगलवार को 6 आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी ​की है।

जयपुरJul 02, 2024 / 12:42 pm

Anil Prajapat

IAS Officers Transfer List : जयपुर। राजस्थान में 3 जुलाई से शुरू होने वाले बजट सत्र से एक दिन पहले ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कार्मिक विभाग ने मंगलवार को 6 आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी ​की है। 1997 बैच के आईएएस नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वहीं, पांच साल तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे प्रवीण गुप्ता को अब सार्वजनिक निर्माण विभाग में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एपीओ चल रहे रोहित गुप्ता को वाणिज्य और कॉर्पोरेट उद्योग में आयुक्त का प्रभार दिया गया है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक आईएएस प्रकाशचंद्र शर्मा को ओएसडी मुख्यमंत्री, संदीप वर्मा को अध्यक्ष एवं प्रबंधन निदेशक राजस्थान राज्य भंडारण निगम, प्रवीण गुप्ता को प्रमुख सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर, रोहित गुप्ता को आयुक्त उद्योग, वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट जयपुर और हिमांशु गुप्ता को प्रबंध निदेशक, रूडा जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बजट सत्र से पहले ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 6 IAS अफसरों का तबादला

ट्रेंडिंग वीडियो