scriptराजस्थान में बड़ी कार्रवाई : अस्पताल में बच्चों के जन्म पर जबरन वसूली, कहते थे बधाई दो, इन कर्मचारियों पर गिरी गाज.. | Big action in Rajasthan: Extortion on birth of children in the hospital, used to say congratulate, these employees got punished.. | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बड़ी कार्रवाई : अस्पताल में बच्चों के जन्म पर जबरन वसूली, कहते थे बधाई दो, इन कर्मचारियों पर गिरी गाज..

लेबर रूम में प्रसव के नाम पर बधाई के बहाने रुपए लेने के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है।

जयपुरSep 16, 2024 / 11:58 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। अस्पताल में लेबर रूम में प्रसव के नाम पर बधाई के बहाने रुपए लेने के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है।
जिला अस्पताल के अधीक्षक ने 15 नर्सिंग कार्मिकों को नोटिस थमाए हैं। मामला बाड़मेर के जिला अस्पताल का है।
जिला अस्पताल अधीक्षक बीएल मसूरिया ने लेबर रूम प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मोहिनी, संताेष, आशा, सुनीता, कांता, सुनीता, स्वाति, जेतल, प्रियंका, सुलाेचना, राजबाला, जमना, मेराज बानू, रामू, मनीषा काे नाेटिस जारी किए हैं।

नाेटिस में लिखा कि लेबर रूम में नियुक्त नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ मरीज के परिजनों द्वारा बार-बार प्रसव के बदले रुपए लेने की शिकायतें आ रही हैं। कुछ स्टाफ प्रसूताओं काे प्रताडि़त करके उनसे प्रसव के लिए रुपए मांगते हैं। मरीज से दुर्व्यवहार किया जाता हैं।
कई बार माैखिक रूप से समझाने, हर महीने मीटिंग करके रवैया बदलने के लिए समझाया गया, लेकिन काेई सुधार नहीं हुआ। रात के समय स्टाफ बिना यूनिफार्म ड्यूटी पर आ रहा हैं। लेबर रूम में ओटाेक्लेव, फ्यूमिगेशन, सफाई, उपकरणों की देखरेख में भी लापरवाही बरती जा रही है। स्टाफ की ओर से ड्यूटी के दाैरान गंभीर लापरवाही बरती जा रही हैं। इस संबंध में पूर्व में भी कई महिलाओं के परिजनों ने शिकायतें की थी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बड़ी कार्रवाई : अस्पताल में बच्चों के जन्म पर जबरन वसूली, कहते थे बधाई दो, इन कर्मचारियों पर गिरी गाज..

ट्रेंडिंग वीडियो