बंद के चलते जयपुर, जयपुर ग्रामीण, सीकर, अनूपगढ़, खैरथल-तिजारा, जोधपुर, झुंझुनूं, बाड़मेर, धौलपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, डीग, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, टोंक, भीलवाड़ा, नीमकाथाना, कोटा, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर में स्कूल-कॉलेजों में आज छुट्टी है। वहीं, कोचिंग, लाइब्रेरी, हॉस्टल व आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। बंद के चलते कोटा, शेखावाटी और मत्स्य यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। भारत बंद को देखते हुए पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। राजधानी जयपुर में आज जगह—जगह पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
Bharat Bandh Today : बाजार बंद का दिख रहा असर, नहीं खुली दुकानें.. प्रदेश में अधिकांश तौर पर आज भारत बंद का असर दिख रहा है। राजधानी जयपुर में भी आज बाजार बंद है। अधिकांश दुकानें नहीं खुली है। अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने जयपुर में बाजार बंद करवाने का एलान किया है। बंद के लिए जयपुर में 25 टीमें भी बनाई गई हैं। समिति के संयोजक अनिल गोठवाल ने बताया कि बंद को शांतिपूर्वक सफल बनाया जाएगा। बंद के समर्थन में सुबह 11 बजे रामनिवास बाग से रैली निकाली जाएगी। यह रैली चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, एमआई रोड होते हुए वापस रामनिवास बाग पहुंचेंगे। इसके बाद मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
कई जिलों में इंटरनेट बंद.. भारत बंद के चलते आज कई जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा। भरतपुर में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के निर्देशानुसार सुबह 9 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। उदयपुर में 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट भी बंद है। अलवर में शाम 4 बजे इंटरनेट बंद रहेगा।
शराब की दुकानें भी बंद… भारत बंद के दौरान प्रशासन की ओर से शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश भी जारी किए गए है। जयपुर, कोटा, झुंझुनूं सहित कई जिलों में आज शराब की दुकानें बंद रहेगी।
भारत बंद से ये रहेंगे बाहर.. बंद से आवश्यक सेवाओं एम्बुलेंस, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, डेयरी और पेट्रोल पंप को बाहर रखा है। जनहित में समस्त आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं जैसे चिकित्सा, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवा, ट्रोल पंप, विद्युत और बैंक बंद से मुक्त रहेंगी। बैंकों और सरकारी दफ्तरों को बंद करने को लेकर सरकारों की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में बैंक और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। बंद के कारण कुछ जगहों पर सार्वजनिक परिवहन प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी बंद का असर देखने को मिलेगा।
कांग्रेस ने दिया बंद को समर्थन, गहलोत ने की अपील.. राजस्थान में एससी/एसटी समूहों ने बंद का समर्थन किया है। इसके अलावा राजस्थान में बंद को कांग्रेस के साथ—साथ भारत आदिवसी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी समर्थन दिया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि भारत बंद को लेकर कहा कि ‘माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा एससी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर व उप वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में देशभर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग ने कल 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। मैं समाज के सभी वर्गो से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहें ना फैलाएं। हम सभी को समाज में एक साथ रहना है इसलिए ऐसा कोई कृत्य ना करें जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े।
सीएस कर रहे मॉनिटरिंग, दे रहे दिशा निर्देश.. राजस्थान में भारत बंद को लेकर सीएस सुधांश पंत लगातार नजर रख रहे है। पूरे मामले की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। पंत ने कल इसे लेकर सचिवालय में बैठक ली थी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू, पुलिस महानिदेशक (इंटेलीजेंस) संजय अग्रवाल, एडीजी (कानून व्यवस्था) विशाल बंसल और गृह सचिव रश्मि गुप्ता मौजूद रहीं। मुख्य सचिव और डीजीपी ने वीसी के माध्यम से रेंज आईजी, सम्भागीय आयुक्त, एसपी, कलक्टर से फीडबैक लिया।