भारत बंद के चलते जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से बसें संचालित नहीं हो रही है। सुबह 6 के बाद राजस्थान रोडवेज की कुछ ही बसों का संचालन किया गया। लेकिन, अधिकतर बसें सिंधी कैंप बस स्टैंड पर खड़ी हुई है। बाहरी रूटों से निकल चुकी बसें सिंधी कैंप ही पहुंच रही हैं। लेकिन, इन्हें भी सिंधी कैंप बस स्टैंड से रवाना नहीं किया जा रहा है। ऐसे में बस स्टैंड पर यात्री बसों के इंतजार में परेशान होते रहे। सिंधी कैंप से बसों का संचालन नहीं होने के कारण यात्रियों को वापस लौटना पड़ा।
अलवर और भीलवाड़ा में भी रोडवेज बसें बंद
अलवर और भीलवाड़ा में भी बंद का असर साफ दिख रहा है। यहां पर भी रोडवेज बसों के पहिए थमे हुए है। बंद के चलते रोडवेज प्रशासन ने अलवर से एक भी बस संचालित नहीं की है। सभी बसें बस स्टैंड पर खड़ी हुई है। बसों का संचालन नहीं होने से बस स्टैंड परिसर सूना पड़ा हुआ है।
अलवर आगार के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर बसों को खड़ा किया गया है। ऐसे में डिपो की रोडवेज बसें सुबह से ही बंद है। इसके अलावा भीलवाड़ा में भी सुबह 6 बजे से रोडवेज बसें बंद है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
लो-फ्लोर बसों के भी पहिए थमे
भारत बंद के चलते जयपुर शहर में लो-फ्लोर बसों के भी पहिए थम गए है। जयपुर शहर में JCTSL की चलने वाली लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद किया गया है। भारत बंद के कारण सुरक्षा की दृष्टि लो-फ्लोर बसों को नजदीकी थानों में खड़ी करने सहित आगार के पास वाली गाड़ियों को डिपो बुलाया गया है।