scriptBharat Bandh: भारत बंद के चलते राजस्थान में रोडवेज बसों के थमे पहिए, लो-फ्लोर बसों का संचालन भी रोका | Bharat Bandh 2024: Roadways buses did not run in Rajasthan due to Bharat Bandh | Patrika News
जयपुर

Bharat Bandh: भारत बंद के चलते राजस्थान में रोडवेज बसों के थमे पहिए, लो-फ्लोर बसों का संचालन भी रोका

Bharat Bandh News Update: भारत बंद के चलते राजधानी जयपुर सहि​त कई जिलों में सुबह से ही रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो रहा है।

जयपुरAug 21, 2024 / 12:15 pm

Anil Prajapat

Rajasthan Roadways buses
Bharat Bandh Latest News: जयपुर। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज सुबह 8 से शाम 4 बजे तक भारत बंद है। जिसका राजस्थान में भी व्यापक असर दिख रहा है। बंद के चलते राजधानी जयपुर सहि​त कई जिलों में सुबह से ही रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि रोडवेज प्रशासन ने बसों को नियमित संचालन को लेकर मंगलवार शाम आदेश जारी किए थे। लेकिन, बंद के चलते कई आगारों ने बसों का संचालन नहीं किया है। इधर, राजधानी जयपुर में लो-फ्लोर बसों का संचालन भी बंद किया गया है।
भारत बंद के चलते जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से बसें संचालित नहीं हो रही है। सुबह 6 के बाद राजस्थान रोडवेज की कुछ ही बसों का संचालन किया गया। लेकिन, अधिकतर बसें सिंधी कैंप बस स्टैंड पर खड़ी हुई है। बाहरी रूटों से निकल चुकी बसें सिंधी कैंप ही पहुंच रही हैं। लेकिन, इन्हें भी सिंधी कैंप बस स्टैंड से रवाना नहीं किया जा रहा है। ऐसे में बस स्टैंड पर यात्री बसों के इंतजार में परेशान होते रहे। सिंधी कैंप से बसों का संचालन नहीं होने के कारण यात्रियों को वापस लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें

Bharat Bandh Today: राजस्थान में कहां-कहां दिख रहा बंद का असर, जानिए भारत बंद से जुड़ी हर अपडेट

अलवर और भीलवाड़ा में भी रोडवेज बसें बंद

अलवर और भीलवाड़ा में भी बंद का असर साफ दिख रहा है। यहां पर भी रोडवेज बसों के पहिए थमे हुए है। बंद के चलते रोडवेज प्रशासन ने अलवर से एक भी बस संचालित नहीं की है। सभी बसें बस स्टैंड पर खड़ी हुई है। बसों का संचालन नहीं होने से बस स्टैंड परिसर सूना पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें

Bharat Bandh: भारत बंद आज, क्या बंद और क्या खुला? जानें सब कुछ

अलवर आगार के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर बसों को खड़ा किया गया है। ऐसे में डिपो की रोडवेज बसें सुबह से ही बंद है। इसके अलावा भीलवाड़ा में भी सुबह 6 बजे से रोडवेज बसें बंद है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
low floor buses in jaipur

लो-फ्लोर बसों के भी पहिए थमे

भारत बंद के चलते जयपुर शहर में लो-फ्लोर बसों के भी पहिए थम गए है। जयपुर शहर में JCTSL की चलने वाली लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद किया गया है। भारत बंद के कारण सुरक्षा की दृष्टि लो-फ्लोर बसों को नजदीकी थानों में खड़ी करने सहित आगार के पास वाली गाड़ियों को डिपो बुलाया गया है।

Hindi News / Jaipur / Bharat Bandh: भारत बंद के चलते राजस्थान में रोडवेज बसों के थमे पहिए, लो-फ्लोर बसों का संचालन भी रोका

ट्रेंडिंग वीडियो