हालांकि, अभी तक
राजस्थान में एससी-एसटी वर्ग से जुड़े प्रमुख संगठनों ने सार्वजनिक रूप से बंद का कोई आह्नान नहीं किया है। सोशल मीडिया पर ही भारत बंद को लेकर प्रचार-प्रसार चल रहा है। इसी वजह से एहतियातन गृह विभाग ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहते हुए पूरी तैयारी रखने को कहा है। गृह विभाग ने अपने पत्र में लिखा है कि भारत बंद अगर होता भी है तो इस तरह की व्यवस्था बनाएं कि इससे आमजन को कोई परेशानी नहीं हो।
भारत बंद में भाग नहीं लेने की अपील करेंगे कलक्टर-एसपी
गृह विभाग की सचिव रश्मि गुप्ता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कलक्टर एससी-एसटी वर्ग से जुड़े संगठनों की बैठक लेकर भारत बंद में भाग नहीं लेने की अपील करेंगे। इसके अलावा सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से भी वार्ता कर बंद के दौरान प्रशासन को सहयोग करने कहा जाएगा।
नजर रखने के निर्देश
सभी जिलों में प्रशासन को पैनी नजर रखने के साथ ही पुलिस को भी कड़े बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। गुप्तचर व्यवस्था को भी चौकस रखने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षकों को कहा गया है कि अफवाह फैलाने और अशांति पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस कंट्रोल रूम से भी कानून व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।