IAS-RAS Transfer List 2024: राजस्थान में 50 में से इन 36 जिलों के कलेक्टर बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट
वहीं श्रेया गुहा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। मुख्य सचिव सुधांश पंत को मुख्य आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और प्रशासक, राजफैड (राजस्थान) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। महेश चंद्र शर्मा को अजमेर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। संभागीय आयुक्त के साथ साथ उन्हें प्रशासक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इन अधिकारियों के किए तबादले
अधिकारी नवीन पद
-डॉ सुबोध अग्रवाल : अध्यक्ष इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर
-अभय कुमार : अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग, राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग
-अखिल अरोड़ा : अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, आबकारी एवं कराधान विभाग
-अपर्णा अरोड़ा : अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग
-संदीप शर्मा : अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग
-कुलदीप रांका : अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज (सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग)
-श्रेया गुहा : अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग
-आनंद कुमार : अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, गृह रक्षा, जेल एवं राजस्य राज्य अन्वेषण ब्येरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग
-भास्कर ए. सावंत : प्रमुख शासन सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग
-कुंजी लाल मीणा : अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड, जयपुर
-अजिताभ शर्मा : प्रमुख शासन सचिव उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एम.एस.एमई) एवं राजकीय उपक्रम एवं दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरीडोर एवं विशेषाधिकारी, भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण एवं प्रमुख शासन सचिव विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो
-आलोक गुप्ता : प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग, जयपुर
-वैभव गालरिया : प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, जयपुर
-टी. रविकांत : प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग
-मंजू राजपाल : आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर
-आशुतोष ए.टी. पेडणेकर : शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं स्टेट मिशन निदेशक, आजिविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह
-डॉ पृथ्वी राज : शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग
-कृष्ण कुणाल : शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज (महिला एवं बाल विकास) विभाग
-भानू प्रकाश अटरू : अध्यक्ष डिस्कॉम, राजस्थान जयपुर
-डॉ समित शर्मा : शासन सचिव भू-जल विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, जयपुर
-डॉ जोगा राम : शासन सचिव जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग, जयपुर
-गौरव गोयल : शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर
-आरती डोगरा : शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर
-आनंदी : शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग, जयपुर
-सुचि त्यागी : शासन सचिव सहकारिता विभाग, जयपुर
-महेश चंद्र शर्मा : संभागीय आयुक्त, अजमेर
-राजन विशाल : शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग, जयपुर
-अर्चना सिंह : पंजीयक सहकारिता विभाग, जयपुर
-शैली किशनानी : शासन सचिव देवस्थान विभाग, जयपुर
-ओमप्रकाश बुनकर : निदेशक आई.सी.डी.एस एवं पंचायती राज (आई.सी.डी.एस) विभाग, जयपुर
-ह्देश कुमार शर्मा : सचिव राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर
-मेघराज सिंह रतनू : निदेशक साक्षतरा एवं सतत् शिक्षा, जयपुर
-शक्ति सिंह राठौड़ : प्रबन्ध निदेशक राजफैड, जयपुर
-संदेश नायक : विशिष्ठ सचिव, मुख्यमंत्री राजस्थान, जयपुर
-रामावतार मीणा : प्रबन्ध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर
-सुनील शर्मा : आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जयपुर
-पुखराज सेन : आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग, जयपुर
-अपर्णा गुप्ता : संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग जयपुर
-उत्साह अधिकारी : आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर
इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार
अधिकारी अतिरिक्त कार्यभार
-शुभ्रा सिंह : अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग
-सुधांश पंत : मुख्य आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली एवं प्रशासक राजफैड, राजस्थान जयपुर
-अभ्य कुमार : अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना
-श्रेया गुहा : अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड
-आनंद कुमार : अतिरिक्त मुख्य सचिव सैनिक कल्याण विभाग
-अजिताभ शर्मा : अध्यक्ष राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) जयपुर
-आलोक गुप्ता : अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटे जयपुर
-दिनेश कुमार : प्रमुख आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली
-वैभव गालरिया : अध्यक्ष राजस्थान राज्य भण्डारण निगम जयपुर
-टी. रविकांत : प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान एवं प्रमुख शासन सचिव स्वायत शासन विभाग जयपुर
-भानू प्रकाश अटरू : अध्यक्ष राजस्थान अक्ष्य ऊर्जा निगम, जयपुर
-डॉ समित शर्मा : शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
– पूनम : शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर
-आरती डोगरा : शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर
-महेश चंद्र शर्मा : प्रशासक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर
-सुरेश कुमार ओला : निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव स्थानीय निकाय विभाग जयपुर