जयपुर

‘फिर लगाए जाएंगे झूठे आरोप, लेकिन…’ चुनाव से पहले पूर्व सीएम गहलोत की राजस्थानवासियों से बेहद जरूरी अपील

Lok Sabha election 2024 : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें विश्वास था कि सरकार रिपीट होगी। लेकिन, चुनाव प्रचार के दौरान हमारे खिलाफ बीजेनी ने झूठे आरोप लगाए गए और जनता को गुमराह करने में वे कामयाब हो गए।

जयपुरMar 17, 2024 / 11:00 am

Anil Prajapat

Lok Sabha election 2024 : जयपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को राजस्थानवासियों से बेहद जरूरी अपील की गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी हम पर झूठे आरोप लगाए जाएंगे। लेकिन, आप सभी कांग्रेस को सफल बनाए। साथ ही गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में तीन महीने से बीजेपी सरकार है, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ है। ये लोग हमारी योजनाओं को बंद करने में लगे हुए है।


पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें विश्वास था कि सरकार रिपीट होगी। क्योंकि कई प्रदेशों में हमारी योजनाओं को अपनाया गया था और आजादी के बाद राजस्थान अच्छी योजनाओं के कारण चर्चा में आया। इस माहौल में राजस्थान में चुनाव हुए थे। लेकिन, चुनाव प्रचार के दौरान हमारे खिलाफ बीजेनी ने झूठे आरोप लगाए गए और जनता को गुमराह करने में वे कामयाब हो गए। इस कारण वो चुनाव जीत गए और राजस्थान में हमारी सरकार रिपीट नहीं सकी।

 

उन्होंने कहा कि राजस्थान में राजस्थान में 3 महीने से भाजपा सरकार है, लेकिन अभी तक सरकार काम ही नहीं कर पा रही है। भजनलाल सरकार ने 3 महीने में सिर्फ हमारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। राजीव गांधी युवा मित्रों तक नहीं बख्शा गया। अगर इन्हें राजीव गांधी के नाम से एतराज था तो नाम बदल देते। 6 महीने से राशन की दुकानों को कमीशन नहीं मिल रहा है।

 

उन्होंने कहा कि आज लोग हमारी योजनाओं को याद कर रहे है। प्रदेश में ऐसा माहौल बन रहा है कि हम कई जगहों पर लोकसभा चुनाव जीत सकते है। हम विधानसभा चुनाव भले हार गए थे, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा। अगर लोकसभा चुनाव में हम कुछ सीट जीत पाए तो केन्द्र सरकार को सबक मिलेगा और राजस्थान पर केंद्र सरकार ज्यादा ध्यान देगी।

यह भी पढ़ें

चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के खिलाफ केस दर्ज, पत्नी की भी बढ़ीं मुश्किलें, ये है पूरा मामला

 

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस राज में राजस्थान में खूब काम किया। हमारी सरकार को गिराने का काम किया गया। लेकिन, हमने कोरोना काल में भी अच्छा काम किया। भीलवाड़ा मॉडल की दुनियाभर में तारीफ हुई। मैं वोटर्स से मार्मिक अपील करना चाहूंगा कि इस बार एकजुट होकर कांग्रेस के उम्मीदवारों को आशीर्वाद दें, अगर हमारे प्रत्याशी जीतकर जाएंगे तो इससे राजस्थानवासियों को काफी फायदा होगा। वो अटकी हुई योजनाओं के लिए संघर्ष करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि अब चुनावी कैंपेन शुरू हो चुका है। ऐसे में पिछली बार की तरह इस बार भी बीजेपी वाले जनता को गुमराह करेंगे। वो हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाएंगे, लेकिन आपको उनके झांसे में नहीं आना है। आप प्रदेश वासी कांग्रेस को सफल बनाएं। मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर बीजेपी की सरकार बन गई तो हम उन पर दबाव बनाकर राजस्थान की तमाम योजनाओं को लागू करवाएंगे। अंत में फिर गहलोत ने कहा कि इस बार कोई कमी नहीं रखे और कांग्रेस को कामयाब करें।

Hindi News / Jaipur / ‘फिर लगाए जाएंगे झूठे आरोप, लेकिन…’ चुनाव से पहले पूर्व सीएम गहलोत की राजस्थानवासियों से बेहद जरूरी अपील

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.