Battle of Gettysburg Completes 160 Years: अमरीका में गेटीसबर्ग की लड़ाई को 160 साल पूरे हो गए हैं।
•Jul 04, 2023 / 11:10 am•
Tanay Mishra
अमरीका के इतिहास की सबसे बड़ी जंगों में से एक गेटीसबर्ग की लड़ाई का अंत 3 जुलाई के दिन 1863 में हुआ था। यह जंग पेंसिल्वेनिया राज्य के गेटीसबर्ग शहर में हुई थी और 1 से 3 जुलाई तक तीन दिन तक चली थी। ऐसे में अब इसे 160 साल पूरे हो गए हैं।
गेटीसबर्ग की लड़ाई अमरीका में यूनियन फोर्सेज़ और कन्फेडरेट फोर्सेज़ के बीच हुई थी और यह अमरीकी सिविल वॉर की समयावधि के दौरान ही हुई थी। दोनों पक्षों के 50,000 से भी ज़्यादा लोग इस जंग में अपनी ज़िंदगी गंवा बैठे।
अमरीका की यूनियन फोर्सेज़ और कन्फेडरेट फोर्सेज़ के बीच हुई इस गेटीसबर्ग की लड़ाई में यूनियन फोर्सेज़ की जीत हुई।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / अमरीका में गेटीसबर्ग की लड़ाई के अंत को हुए 160 साल पूरे, देखें जंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें